10 रुपए के सिक्के अब जनता के लिए सिरदर्द बनता जा रहे हैं। कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं हो रहा...
{"_id":"5a0846a44f1c1bec538bc9b7","slug":"big-news-about-coin-ban-in-roorkee","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जनता के लिए सिरदर्द बनता जा रहे 10 रुपए के सिक्के, पढ़ें जरूरी खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जनता के लिए सिरदर्द बनता जा रहे 10 रुपए के सिक्के, पढ़ें जरूरी खबर
टीम डिजिटल/अमर उजाला, देहरादून Updated Tue, 28 Nov 2017 10:00 AM IST
विज्ञापन

10 रुपये के सिक्के

Trending Videos

Rs 10 Coins
- फोटो : PTI
रुड़की में दस रुपये के सिक्के विवादों का कारण बनते जा रहे हैं। कई संस्थानों के संचालक नकली सिक्कों का हवाला देकर इन्हें लेने से इनकार कर रहे हैं। जिसके चलते संस्थान मालिक और ग्राहकों में टकराव की स्थिति बन रही है। बैंक अधिकारी भारतीय मुद्रा का बहिष्कार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Petrol price
शनिवार को एक ग्राहक दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने पहुंचा। ग्राहक ने पंप संचालक को दस-दस के दो सिक्के तेल डलवाने के बाद दिए, लेकिन पंप संचालक ने बाजार में नकली सिक्कों के प्रचलन का हवाला देते हुए सिक्के लेने से इनकार कर दिया।

coins
पहले तो कुछ देर ग्राहक, संचालक से सिक्के लेने का आग्रह करता रहा, लेकिन कुछ देर बाद ग्राहक का पारा चढ़ गया और वह दस-दस के सिक्के लेने पर अड़ गया। ग्राहक का कहना है कि संचालक उसके सिक्कों को नकली साबित करें।
विज्ञापन

नकली सिक्के बनाने वालों का पर्दाफाश
- फोटो : अमर उजाला
यदि सिक्के नकली नहीं है तो वह भारतीय मुद्रा का बहिष्कार नहीं कर सकता। दूसरी ओर पंप संचालक भी सिक्के न लेने पर अड़ा रहा। देखते ही देखते पंप पर लोगों का जमावड़ा लग गया।