{"_id":"5d734de88ebc3e017941def2","slug":"cloudburst-in-uttarakhand-pithoragarh-and-chamoli","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चमोली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई गांवों में आई जलप्रयल, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमोली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई गांवों में आई जलप्रयल, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sun, 08 Sep 2019 10:10 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र में बीती रात को बादल फट जाने से भारी नुकसान हो गया है। वहीं टीमटीया में मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम सिंह धर्मशक्तू के रूप में हुई है।
Trending Videos
- फोटो : अमर उजाला
इलाके का भैंसखाल पंचायत घर का आंगन भी बह गया है। कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। इससे मलबे में दबने से राम सिंह (60 वर्ष) पुत्र दयान सिंह की मौत हो गई है। वहीं, धनी देवी (55 वर्ष) पत्नी राम सिंह और चंद्रा देवी (60 वर्ष) घायल हो गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
थल मुनस्यारी सड़क रातिगाड़ रसियबगड़, नया बस्ती आदि कई स्थान बंद हैं। यहां मलबे में दबी एक महिला को सकुशल निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक यहां चार घर जमीदोंज हो गए हैं।
- फोटो : अमर उजाला
एसडीआएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। खबर है कि बादल फटने के दौरान हल्के वाहन भी बह गए हैं। वहीं दूसरी ओर बड़बगड़ क्षेत्र में जानवरों के दबने की भी सूचना है। रामगंगा नदी उफान पर है। क्षेत्र के सभी नदी नालो का जल स्तर बढ़ गया है।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
इस मामले में पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तत्काल थल मुनस्यारी सड़क को खोले जाने हेतु अतिरिक्त मशीन तथा मैन पावर लगाने के निर्देश दिए हैं।