सब्सक्राइब करें

घर में चल रहा था महिला संगीत, अचानक मच गया कोहराम, मां-बाप और भाई के शव देख सदमे में आई दुल्हन

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, भगवानपुर (रुड़की) Updated Sat, 28 Apr 2018 07:50 AM IST
विज्ञापन
Servant do triple murder before marriage in Roorkee house
murder in roorkee

तीन दिन बाद घर में शादी थी। महिला संगीत चल रहा था। रिश्तेदार भी आने लगे थे। लेकिन अचानक वहां कोहराम मच गया और शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई।

Trending Videos
Servant do triple murder before marriage in Roorkee house
murder in roorkee

रुड़की में एक नौकर ने अपने मकानमालिक के पूरे परिवार पर फरसे से वार कर दिए। जिसमें परिवार मुखिया राज सिंह की गर्दन पर वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद इनकी पत्नी बबली (45) और बेटे प्रदीप (17) को मौत के घाट उतार दिया।  जबकि दोनों बेटियां और एक रिश्तेदार की बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं पिछले दस साल के घर में रह रहे नौकर ने भी हत्या के बाद खुद जहर पी लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Servant do triple murder before marriage in Roorkee house
murder in roorkee

बताया जा रहा है कि, घटनास्थल से पुलिस ने हत्यारे नौकर का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसके बाद वहीं सो रही राज सिंह की बेटी लक्ष्मी और रिश्तेदार की बेटी शिवानी की गर्दन पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद राज सिंह की मंझली बेटी आरती पर फरसे से वार कर दिया। आरती ने दोनों हाथों से वार रोकने का प्रयास किया तो उसके हाथ बुरी तरह कट गए। इसके बाद प्रताप फरसा लेकर एक रिश्तेदार महिला के पीछे दौड़ पड़ा। फिर हत्यारा प्रताप राज सिंह की सबसे बड़ी बेटी मांगी (उर्फ मानसी) के पीछे फरसा लेकर दौड़ पड़ा, लेकिन मांगी ने किसी तरह एक कमरे में घुसकर दरवाजे की कुंडी लगा कर अपनी जान बचाई।
 

Servant do triple murder before marriage in Roorkee house
murder in roorkee

मानसी की 30 अप्रैल को शादी है। घर में चीख पुकार सुनकर पास के घर में रहने वाले ताऊ और चाचा के परिवार में जाग हुई। गुरुवार रात को 11 बजे तक घर में महिला संगीत चला। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि प्रताप सिंह पूरे परिवार के खात्मे की साजिश रच रहा है।

विज्ञापन
Servant do triple murder before marriage in Roorkee house
murder in roorkee

मानसी घटना के बाद पूरी तरह सदमे में हैं। हत्यारे के हाथ से तो वह किसी तरह बच गई। लेकिन इसके बाद वह सदमे में हैं। गांव वाले उसे ढाढस बंधाने का प्रयास करते। लेकिन उसे चुप कराते हुए उनकी भी आंखें नम हो जाती। मानसी का बड़ा भाई अजय देहरादून में आईटीआई कर रहा है। उसे शादी के लिए शुक्रवार को घर आना था। लेकिन घटना का पता लगते ही वह घर पहुंचा तो सब कुछ देख वह भी सुध खो बैठा।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed