सब्सक्राइब करें

तमसा के रौद्र रूप ने टपकेश्वर में मचाया कहर: शिव की मूर्ति बही...कम हुआ जलस्तर तो तबाही का मंजर देख कांपे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 16 Sep 2025 10:52 PM IST
सार

Dehradun Cloudburst News: टपकेश्वर मंदिर में तड़के सुबह चार बजे के आसपास तमसा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। इसके बाद देखते ही देखते नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। मंदिर में स्थापित करीब 25 फीट की हनुमानजी की मूर्ति के गले तक पानी पहुंच गया।

विज्ञापन
Dehradun Cloudburst Tamsa river havoc in Tapkeshwar Mahadev temple Shiva idol was washed away Photos
टपकेश्वर मंदिर में तमसा नदी का रौद्र रूप - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मंगलवार को टपकेश्वर मंदिर में तमसा नदी के विकराल रूप के बाद तबाही का मंजर ऐसा था कि हर कोई हैरान था। सुबह करीब आठ बजे नदी का जलस्तर कम हुआ तो मुख्य मंदिर में मलबा तो बाहर बड़े-बड़े पेड और बोल्डर पड़े मिले।

loader


टपकेश्वर मंदिर में तड़के सुबह चार बजे के आसपास तमसा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। इसके बाद देखते ही देखते नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। मंदिर में स्थापित करीब 25 फीट की हनुमानजी की मूर्ति के गले तक पानी पहुंच गया। सुबह करीब आठ बजे नदी का जलस्तर कम हुआ तो पुजारी समेत अन्य लोग मंदिर पहुंचे। इस दरमियान यहां का मंजर देख कांप उठे। मंदिर में पेड़ और बोल्डर पड़े मिले जिनसे रास्ते तक बंद हो गए थे। कई जगह रेलिंग टूटी मिली तो कही दीवार क्षतिगस्त हो गया था। मलबा भी कई फीट तक जमा मिला।

दून की नदियों में मौत बनकर बहा पानी: आसन किनारे चिल्लाते रह गए परिजन, सैलाब में बह गए 14 मजदूर, तस्वीरें

Trending Videos
Dehradun Cloudburst Tamsa river havoc in Tapkeshwar Mahadev temple Shiva idol was washed away Photos
टपकेश्वर मंदिर में शिव मूर्ति बही - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

आपदा का पता लगते ही मंदिर की ओर दौड़े लोग
सुबह आपदा की खबर सुनते ही लोग टपकेश्वर मंदिर की ओर दौड़े। हालांकि पहले ही मंदिर के गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद भी लोगों में मंदिर तक पहुंचने की होड़ रही। सेवादार पानी का बहाव तेज होने की लगातार जानकारी देकर सभी को मंदिर में जाने से रोकते रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun Cloudburst Tamsa river havoc in Tapkeshwar Mahadev temple Shiva idol was washed away Photos
टपकेश्वर मंदिर में नुकसान - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

इतना विकराल रूप की हर कोई हैरान
तमसा नदी के जलस्तर ने हर किसी को हैरान किया। सुबह नदी के बढ़े जलस्तर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा की गई। इसमें हनुमानजी की मूर्ति के गले तक पानी पहुंच गया था।

Dehradun Cloudburst Tamsa river havoc in Tapkeshwar Mahadev temple Shiva idol was washed away Photos
शिवलिंग जलमग्नन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मन में पीड़ा के अलावा कुछ नहीं : कृष्णा गिरी
टपकेश्वर मंदिर के महंत 108 कृष्णा गिरी महाराज ने कहा कि आपदा के बाद मंदिर में कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है लेकिन बाबा की कृपा से जनमानस को कोई हानि नहीं हुई है, सभी सुरक्षित हैं। मन में पीड़ा के अलावा कुछ नहीं है। बाबा के शृंगार समेत कुछ भी नहीं बचा है।

विज्ञापन
Dehradun Cloudburst Tamsa river havoc in Tapkeshwar Mahadev temple Shiva idol was washed away Photos
टपकेश्वर मंदिर में नुकसान - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

आज से पहले कभी नहीं दिखा ऐसा विकराल रूप
आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने कहा कि इस प्रकार का विकराल रूप कभी नहीं देखा। 25 साल से हम मंदिर में रह रहे हैं लेकिन कभी इसका आधा पानी भी नदी में नहीं आया। मंदिर के अंदर गर्भगृह सुरक्षित है। भगवान शिव की कृपा रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर में आपदा में ढहा पुल 1962 में बना था। यह पुल टपकेश्वर मंदिर से माता वैष्णो देवी गुफा, केवि बीरपुर के पीछे के गेट और आर्मी कैंट को जोड़ता था। जिसे गोरखा रेजिमेंट की ओर से बनाया गया था। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अब 22 सितंबर से नवरात्र शुरू होने वाले हैं। भक्तों की सुविधा के लिए फिलहाल अस्थाई पुल का निर्माण कराया जाए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed