सब्सक्राइब करें

Dehradun Flood: कमरे में आ जाओ... 20 फीट उछाल पर पानी आया और बहा ले गया...सहारनपुर के मजदूरों के आखिरी शब्द

वत्सल गुप्ता, संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 18 Sep 2025 03:49 PM IST
सार

दून घाटी में आई आपदा में लापता हुए छह और लोगों के शव मिले हैं। इनमें चार शव देहरादून में और दो शव सहारनपुर के मिर्जापुर यमुना नदी में मिले हैं। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। 

विज्ञापन
Dehradun Flood Four laborers from Saharanpur were swept away in the Maldevta disaster
देहरादून आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बारिश बहुत तेज है, कमरे में आ जाओ वहां रहना ठीक नहीं है... सोमवार-मंगलवार की रात मालदेवता में आई आपदा में बहे सहारनपुर के चार मजदूरों ने आखिरी बार यही शब्द सुने थे। इसके बाद अचानक बीस फीट तक पानी का उछाल आया और चारों तेज बहाव में बह गए। अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।

loader


चारों मजदूरों के परिजन अब अपनों की तलाश में सहारनपुर से दून में भटक रहे हैं।सहारनपुर के फतेहपुर स्थित मिरपुर निवासी मिथुन, श्यामलाल, धर्मेंद्र और विकास कुमार दून के मालदेवता में एक सप्ताह पहले ही पत्थर तोड़ने का काम करने आए थे।

वे ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे और वहीं कमरे पर रह रहे थे। जिस समय मालदेवता में आपदा आई उससे करीब एक घंटे पहले ही उनकी धर्मेंद्र के भाई से बात हुई थी जिसमें उन्होंने बारिश के कारण जल्दी घर आने की बात कही थी। लेकिन मालदेवता में आपदा ने इस तरह कहर बरपाया कि चारों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। चारों के परिजन सहारनपुर से देहरादून अपनों की तलाश में पहुंचे हैं।


 

Dehradun Flood Four laborers from Saharanpur were swept away in the Maldevta disaster
देहरादून आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बुधवार को प्रभावित इलाकों में अपनों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आपदा में लापता धर्मेंद्र के भाई प्रवीण ने बताया कि चारों के साथ अन्य लोग भी कुछ ही दूरी पर थे। जिस समय आपदा आई उस समय काफी बारिश हो रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun Flood Four laborers from Saharanpur were swept away in the Maldevta disaster
मजाड़ा में हुए भूस्खलन के दौरान मकान में घुसे मलबे को निकाले एनडीआरएफ की टीम। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उन्होंने चारों को अपने कमरे पर बुलाया था। कहा था कि हमारे कमरे में आ जाओ वहां रहना ठीक नहीं है लेकिन इतनी ही देर में पानी का बीस फीट तक उछाल आया और चारों तेज बहाव में बह गए।

ये भी पढ़ें...चमोली को फिर जख्म:  कुदरत का कहर; घर बहे, लोग लापता, आंखों में खौफ, 10 तस्वीरों में नंदानगर की तबाही का मंजर

Dehradun Flood Four laborers from Saharanpur were swept away in the Maldevta disaster
लापता लोगों की ढूंढखोज - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रवीण ने बताया कि 15 सितंबर की रात नौ बजे ही उनकी धर्मेंद्र से बात हुई थी।
विज्ञापन
Dehradun Flood Four laborers from Saharanpur were swept away in the Maldevta disaster
देहरादून आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उस समय भी मालदेवता में तेज बारिश हो रही थी। जिस समय बारिश थी वो बाहर ही थे और जल्द घर आने की बात कही थी लेकिन आपदा का मंजर ऐसा था कि पल भर में चारों को बहा ले गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed