सब्सक्राइब करें

देहरादून: महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी उक्रांद, गैस सिलिंडरों के साथ भैंसा-बुग्गी पर बैठकर निकाली रैली, तस्वीरें 

संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 26 Oct 2021 10:01 PM IST
विज्ञापन
Dehradun News: UKD  Bhainsa Buggi Rally against Inflation and Unemployment Photos
उक्रांद की भैंसा बुग्गी रैली - फोटो : अमर उजाला

बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी और देशभर में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ उत्तराखंड क्रांतिदल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक रावत की अगुवाई में देहरादून में भैंसा-बुग्गी पर सवार होकर रैली निकाली। रैली की शुरुआत पार्टी कार्यालय से हुई जो महाराज अग्रसेन चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड होते हुए कचहरी स्थित कार्यालय पर समाप्त हुई।

loader


रैली के बाद आयोजित सभा में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर है। जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।

युवा केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्रांद जनता की मांग और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य की हालत देखकर हम उसको सुधारने के लिए सड़कों पर संघर्ष करते हैं। पछवादून जिलाध्यक्ष गणेश काला ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है।

Dehradun News: UKD  Bhainsa Buggi Rally against Inflation and Unemployment Photos
उक्रांद की भैंसा बुग्गी रैली - फोटो : अमर उजाला

सरकार के पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कोई नीति नहीं है। परवादून जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का सीधा आम आदमी पर पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun News: UKD  Bhainsa Buggi Rally against Inflation and Unemployment Photos
उक्रांद की भैंसा बुग्गी रैली - फोटो : अमर उजाला

रही सही कसर गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों ने पूरी कर दी है। धरने को केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल डोभाल, वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद सेमवाल, कार्यकारी अध्यक्षा किरण रावत समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

Dehradun News: UKD  Bhainsa Buggi Rally against Inflation and Unemployment Photos
उक्रांद की भैंसा बुग्गी रैली - फोटो : अमर उजाला

रैली में वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय उपाध्यक्ष ललित बिष्ट, किशन सिंह मेहता, केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुमार सिंह एवं सुनील ध्यानी, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, शकुंतला रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, विपिन रावत, जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुंद्रा, प्रचार सचिव जितेंद्र, कैलाश राणा, समेत कई पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

विज्ञापन
Dehradun News: UKD  Bhainsa Buggi Rally against Inflation and Unemployment Photos
उक्रांद की भैंसा बुग्गी रैली - फोटो : अमर उजाला

उधर, कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में नरेंद्रनगर विधानसभा कांग्रेस के तत्वावधान में पद यात्रा और धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। जिसमे नरेंद्रनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह पद यात्रा ढालवाला से शुरू होते हुए कैलास गेट में धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गई। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed