पेशवाई और शाही स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े के संतों को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ रही है। अब किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर व पीठाधीश्वर के चित्र भी कुंभ मेला में बनाई गई चित्रकारी में जुड़ गए हैं। अभी तक पारंपरिक धार्मिक ग्रंथों के आधार पर साधु-संतों के चित्र ही कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे थे। श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति व साधु-संतों के तप से रूबरू कराने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में दीवारों, फ्लाईओवर की दीवारों व पिलरों पर चित्रकारी कराई जा रही है। कहीं साधु-संतों के चित्र बनाए जा रहे हैं तो कहीं उज्जैन, नासिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के चित्रों को तवज्जो दी जा रही है। अब किन्नर अखाड़े के संतों को भी थीम पेंटिंग में जगह मिली है। प्रेमनगर चौराहे के फ्लाईओवर पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी व पीठाधीश्वर पवित्रानंद गिरि के सुंदर चित्र बनाए गए हैं। कई लोग यहां पर खड़े होकर सेल्फी भी ले रहे हैं। बता दें कि किन्नर अखाड़े के संतों को देखने के लिए पेशवाई के दौरान मार्गों पर लोग कई-कई घंटों तक खड़े रहे थे।
हरिद्वार महाकुंभ 2021ः कुंभ की थीम पेंटिंग में भी छाया किन्नर अखाड़ा, तस्वीरों में देखें...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 22 Mar 2021 01:03 PM IST
विज्ञापन