सब्सक्राइब करें

महाकुंभ 2021: पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने ली ‘सुरक्षित कुंभ’ की शपथ, हरकी पैड़ी पर दिखा अद्भुत नजारा, तस्वीरें...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 28 Mar 2021 10:16 PM IST
विज्ञापन
Haridwar Mahakumbh 2021: Police and paramilitary forces Take oath of safe Kumbh on Har Ki pauri Photos
हरिद्वार में सुरक्षित कुंभ की शपथ लेते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हरकी पैड़ी पर मेला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सुरक्षित कुंभ की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार, 14 अप्रैल को मेष संक्रांति और बैसाखी का दिन है।



इससे पहले 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या है। इन दोनों शाही स्नानों पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे। 2021 के महाकुंभ में 12 और 14 अप्रैल सुरक्षाकर्मियों के लिए भी सबसे बड़े दिन हैं। इसे हम सबसे बड़ी चुनौती मानकर चल रहे हैं। उसी के हिसाब से तैयारी की जा रही है।

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए इस साल के सबसे अधिक 366 संक्रमित, 1600 पार हुए एक्टिव केस  

रविवार को हरकी पैड़ी पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी पत्नी के साथ गंगा पूजन कर दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को शपथ दिलाई कि वे कुंभ मेले के दौरान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करेंगे।

महाकुंभ 2021: शाही स्नान के लिए वाहनों का रूट मैप तैयार, हरिद्वार आने से पहले जरूर पढ़ लें..

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक जितने भी स्नान हुए हैं, उन्हें हम रिहर्सल मानकर चल रहे थे। इससे हमारी फोर्स बड़ी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है।

Trending Videos
Haridwar Mahakumbh 2021: Police and paramilitary forces Take oath of safe Kumbh on Har Ki pauri Photos
हरिद्वार में सुरक्षित कुंभ की शपथ लेते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

डीजीपी ने कहा कि देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि कुंभ में जरूर आएं, लेकिन प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें। साथ ही कोरोना की मानक संचालन प्रक्रिया का भी पालन करें। उन्होंने कहा कि इस बार शाही स्नानों पर कोशिश की है कि पार्किंग से ज्यादा दूर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को घाटों पर न चलना पड़े।

विज्ञापन
विज्ञापन
Haridwar Mahakumbh 2021: Police and paramilitary forces Take oath of safe Kumbh on Har Ki pauri Photos
हरिद्वार में सुरक्षित कुंभ की शपथ लेते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

प्रमुख स्नान पर्वों पर जिस दिन अखाड़े शाही स्नान करते हैं, उस दिन हरकी पैड़ी पर आम श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाएंगे। उनके लिए आसपास के घाटों पर व्यवस्था रहेगी। अब तक करीब दस हजार पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान पहुंचे चुके हैं जबकि कुल 20 हजार जवान ड्यूटी करेंगे।

Haridwar Mahakumbh 2021: Police and paramilitary forces Take oath of safe Kumbh on Har Ki pauri Photos
हरिद्वार में सुरक्षित कुंभ की शपथ लेते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

वहीं, कुंभ मेला शुरू होने में अब केवल चार दिन शेष बचे हैं। लेकिन जिले में लगातार कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में जिले में 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। श्रद्धालुओं के लिए कोविड रिपोर्ट की अनिवार्यता से बाहर से आने वाले कोविड संक्रमण तो रोका जा सकता है। अब श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए जिले में संक्रमण को काबू करना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

विज्ञापन
Haridwar Mahakumbh 2021: Police and paramilitary forces Take oath of safe Kumbh on Har Ki pauri Photos
हरिद्वार में सुरक्षित कुंभ की शपथ लेते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

देशभर के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। कई राज्य फिर से आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं। महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए कुंभनगरी पहुंचेंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed