सब्सक्राइब करें

हरिद्वार : गंगा दशहरा-निर्जला एकादशी के स्नान पर पाबंदी के बावजूद उमड़ी भीड़, लगी वाहनों की कतार, तस्वीरें

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रुड़की Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sat, 19 Jun 2021 09:38 PM IST
विज्ञापन
haridwar news: no river bath on ganga dussehra and nirjala ekadashi but still huge rush come to haridwar border
वाहनों की एक किमी लंबी कतार - फोटो : अमर उजाला

गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर होने वाले गंगा स्नान पर पाबंदी के बावजूद नारसन बॉर्डर पर बाहर से आने वाले वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि बॉर्डर से उत्तर प्रदेश की ओर हाईवे पर वाहनों की एक किमी लंबी कतार लग गई। इस बीच बॉर्डर पर व्यवस्थाएं चरमरा गई और वाहन चालक बिना कोरोना टेस्ट और निगेटिव रिपोर्ट दिखाए ही सीमा में प्रवेश करने लगे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गईं। 20 जून को गंगा दशहरा और 21 जून को निर्जला एकादशी पर पुलिस-प्रशासन की ओर से गंगा स्नान पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही बॉर्डर पर सख्ती के निर्देश जारी किए हैं ताकि दूसरे प्रदेशों से आने वालों की भीड़ न जुट पाए। केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाना है, जिनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट है। बावजूद इसके शनिवार को नारसन बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाईवे पर एक किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। इस दौरान नारसन बॉर्डर पर तैनात एक दरोगा और दो सिपाही के पसीने छूट गए।

Trending Videos
haridwar news: no river bath on ganga dussehra and nirjala ekadashi but still huge rush come to haridwar border
वाहनों की एक किमी लंबी कतार - फोटो : अमर उजाला

बॉर्डर पर पुलिस सख्ती न होने के चलते वाहन चालक बिना कोरोना टेस्ट कराए और जांच रिपोर्ट दिखाए ही जिले की सीमा में प्रवेश करने लगे। सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं में सुधार कराया।

विज्ञापन
विज्ञापन
haridwar news: no river bath on ganga dussehra and nirjala ekadashi but still huge rush come to haridwar border
बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात - फोटो : अमर उजाला

इसके बाद बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों में सवार लोगों को कोरोना जांच और निगेटिव रिपोर्ट चेक कर प्रवेश दिया गया। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बिना कोरोना जांच और निगेटिव रिपोर्ट दिखाए किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

haridwar news: no river bath on ganga dussehra and nirjala ekadashi but still huge rush come to haridwar border
कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट देखी - फोटो : अमर उजाला

नारसन बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती से वाहनों की चेकिंग की। साथ ही कोरोना जांच करवाने के साथ ही 72 घंटे की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट देखी। इस दौरान कई वाहन चालक कोरोना जांच न कराने पर अड़ गए और निगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें वापस लौटा दिया। इस दौरान 200 वाहनों को वापस लौटाया गया। बॉर्डर पर 3718 रजिस्ट्रेशन किए गए और 756 टेस्ट हुए। 

विज्ञापन
haridwar news: no river bath on ganga dussehra and nirjala ekadashi but still huge rush come to haridwar border
कोरोना जांच - फोटो : अमर उजाला

नारसन बॉर्डर पर सख्ती के बाद कई वाहन चालक गांवों से गुजरकर उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने संपर्क मार्गों पर भी गश्त बढ़ा दी है। साथ ही इन रास्तों से गुजरने वाले वाहनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed