गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर होने वाले गंगा स्नान पर पाबंदी के बावजूद नारसन बॉर्डर पर बाहर से आने वाले वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि बॉर्डर से उत्तर प्रदेश की ओर हाईवे पर वाहनों की एक किमी लंबी कतार लग गई। इस बीच बॉर्डर पर व्यवस्थाएं चरमरा गई और वाहन चालक बिना कोरोना टेस्ट और निगेटिव रिपोर्ट दिखाए ही सीमा में प्रवेश करने लगे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गईं। 20 जून को गंगा दशहरा और 21 जून को निर्जला एकादशी पर पुलिस-प्रशासन की ओर से गंगा स्नान पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही बॉर्डर पर सख्ती के निर्देश जारी किए हैं ताकि दूसरे प्रदेशों से आने वालों की भीड़ न जुट पाए। केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाना है, जिनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट है। बावजूद इसके शनिवार को नारसन बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाईवे पर एक किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। इस दौरान नारसन बॉर्डर पर तैनात एक दरोगा और दो सिपाही के पसीने छूट गए।
हरिद्वार : गंगा दशहरा-निर्जला एकादशी के स्नान पर पाबंदी के बावजूद उमड़ी भीड़, लगी वाहनों की कतार, तस्वीरें
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sat, 19 Jun 2021 09:38 PM IST
विज्ञापन