सब्सक्राइब करें

जय बाबा केदार: उत्साह, उमंग और आस्था...शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई बाबा केदार की डोली

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊखीमठ/रुद्रप्रयाग। Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 25 Oct 2025 06:39 PM IST
सार

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली आज शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई।

विज्ञापन
Panchmukhi Doli of Lord Kedarnath installed at Omkareshwar Temple winter seat Uttarakhand news
ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उत्साह, उमंग और आस्था के साथ केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी डोली शनिवार को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है। अब आगामी छह माह तक भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं यहीं संचालित होंगी।

23 अक्तूबर को भैया दूज पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। इसके बाद केदारनाथ की पंचमुखी डाेली अपने पहले पड़ाव न्यालसू रामपुर में रात्रि प्रवास के लिए पहुंची। इसके बाद दूसरे दिन डोली विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में पहुंची। शनिवार को तड़के से ही केदार बाबा की विशेष पूजाएं आयोजित हुई।

वेदपाठियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान केदारनाथ की स्तुति की। पंचांग पूजन के साथ भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली और भगवान विश्वनाथ की विशेष पूजा की। मंदिर के मुख्य पुजारी शांतलिंग ने विश्वनाथ मंदिर में भी विशेष पूजाएं हुई।

Panchmukhi Doli of Lord Kedarnath installed at Omkareshwar Temple winter seat Uttarakhand news
पंचमुखी डोली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

सुबह करीब साढ़े आठ बजे सेना की बैंड धुन और सैकड़ों भक्तों के जयकारे के बीच पंचमुखी डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान किया। विश्वनाथ मंदिर के बाद सेमी-भैंसारी, विद्यापीठ होते हुए बाबा केदार की डोली तलचुन्नी पहुंची। यहां भक्तों ने पंचमुखी डोली की पूजा कर सामूहिक अर्घ्य लगाया। अपराह्न एक बजे डाेली ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में पहुंची।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Panchmukhi Doli of Lord Kedarnath installed at Omkareshwar Temple winter seat Uttarakhand news
डोली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

यहां भक्तों ने डोली का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। डोली ने मंदिर की परिक्रमा करने के बाद अपने स्थान पर विराजमान हो गई। इस दौरान जय बाबा केदार, हर-हर महादेव के उदघोष से संपूर्ण ऊखीमठ क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
 

Panchmukhi Doli of Lord Kedarnath installed at Omkareshwar Temple winter seat Uttarakhand news
केदारनाथ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

सेना की मधुर बैंड धुन, भक्तों के जयकारों और मंगल गीतों के साथ डोली मंदिर पहुंचीं। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का पुष्प-अक्षत से स्वागत किया और घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। अब छह माह तक श्रद्धालु अपने बाबा केदार की पूजा यहीं करेंगे।

ये भी पढे़ं...Dehradun: बिल्ली के बच्चों के पीछे टूट गया दो भाइयों का परिवार, विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस थाने पहुंचा

विज्ञापन
Panchmukhi Doli of Lord Kedarnath installed at Omkareshwar Temple winter seat Uttarakhand news
केदारनाथ धाम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली विधि-विधान से ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है। कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश में शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचकर भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाओं में शामिल होने की अपील की। कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ की शीतकालीन पूजाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed