सब्सक्राइब करें

Uttarkashi: यातायात पुलिस ने गर्भवती को स्ट्रेचर से भूस्खलन जोन पार कराया, मौसम साफ हुआ पर मुश्किलें नहीं कम

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तराकाशी Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 11 Sep 2025 01:30 PM IST
सार

भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे पर 24 घंटे बाद आवाजाही सुचारू हुई थी, लेकिन फिर वहां पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई।  मशीनें दोनों ओर से मलबा और बोल्डर हटाने का कार्य कर रही हैं, लेकिन इस दौरान एक गर्भवती को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
 

विज्ञापन
Traffic police helped a pregnant woman cross landslide zone using a stretcher Uttarkashi
यातायात पुलिस गर्भवती को स्ट्रेचर से भूस्खलन जोन पार कराती,  - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

नालूपानी के पास लगातार भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे पर बुधवार को भी देर शाम आवाजाही शुरू हो पाई। दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ से जिला अस्पताल रेफर गर्भवती महिला को यातायात पुलिस ने भूस्खलन क्षेत्र स्ट्रेचर पर आरपार करवाया। उसके बाद उसे देवीधार तक अपने वाहन और वहां से जिला अस्पताल एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया।






नालूपानी के समीप मौसम साफ होने के बावजूद लगातार भूस्खलन हो रहा है। बीते मंगलवार को भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे पर 24 घंटे बाद आवाजाही सुचारू हुई थी। बुधवार सुबह फिर वहां पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई।

हालांकि बीआरओ की मशीनें दोनों ओर से मलबा और बोल्डर हटाने का कार्य कर रही है लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क खोलने में पूरा दिन बीत गया और आखिरकार देर शाम को हाईवे पर आवाजाही सुचारू हो पाई।

Traffic police helped a pregnant woman cross landslide zone using a stretcher Uttarkashi
गर्भवती को ले जाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

दूसरी ओर बुधवार दोपहर को चिन्यालीसौड़ निवासी गर्भवती महिला काजल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। नालूपानी के पास सड़क बंद होने के कारण वहां पर फंस गए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Traffic police helped a pregnant woman cross landslide zone using a stretcher Uttarkashi
आपदा के बाद उत्तरकाशी में सड़कों और पुलों की हालत खराब - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उनकी समस्या को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात यातायात निरीक्षक संजय रौथाण, हेड कांस्टेबल अशोक जुयाल, कांस्टेबल राजेश उनियाल ने भूस्खलन जोन के बीच स्ट्रेचर पर गर्भवती महिला को पार करवाया।
 

Traffic police helped a pregnant woman cross landslide zone using a stretcher Uttarkashi
सड़कें बदहाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उसके बाद यातायात पुलिस ने देवीधार तक गर्भवती और उसके परिजनों को अपने वाहन से पहुंचाया।

ये भी पढ़ें...PM Dehradun Visit:  अतिथि गृह तक आवाजाही के लिए पहली बार खोला गया नया गेट, यही मिलेंगे लोगों से प्रधानमंत्री
 

विज्ञापन
Traffic police helped a pregnant woman cross landslide zone using a stretcher Uttarkashi
सड़कें टूटी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

वहां से एंबुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया। टीआई संजय रौथाण ने बताया कि नालूपानी में बीआरओ की मशीनें कार्य कर रही हैं। लेकिन रुक-रुक कर लगातार मलबा और बोल्डर आने से सड़क बाधित हो रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed