नालूपानी के पास लगातार भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे पर बुधवार को भी देर शाम आवाजाही शुरू हो पाई। दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ से जिला अस्पताल रेफर गर्भवती महिला को यातायात पुलिस ने भूस्खलन क्षेत्र स्ट्रेचर पर आरपार करवाया। उसके बाद उसे देवीधार तक अपने वाहन और वहां से जिला अस्पताल एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया।
Uttarkashi: यातायात पुलिस ने गर्भवती को स्ट्रेचर से भूस्खलन जोन पार कराया, मौसम साफ हुआ पर मुश्किलें नहीं कम
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तराकाशी             
                              Published by: रेनू सकलानी       
                        
       Updated Thu, 11 Sep 2025 01:30 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे पर 24 घंटे बाद आवाजाही सुचारू हुई थी, लेकिन फिर वहां पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई।  मशीनें दोनों ओर से मलबा और बोल्डर हटाने का कार्य कर रही हैं, लेकिन इस दौरान एक गर्भवती को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
 
    
    विज्ञापन
    
        
    
 
             
 
             
             
            