सब्सक्राइब करें

उत्तराखंड: पत्नी ने सो रहे पति की ईंट से कूंचकर की हत्या, चाकू से भी किए वार फिर खुद लगाई फांसी, तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रपुर Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 20 Oct 2021 08:42 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand Crime News: wife Done Husband Murdered Brutally and Commits Suicide photos
पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी - फोटो : अमर उजाला
loader
उत्तराखंड के रुद्रपुर में महिला ने सो रहे पति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला ने पति के गले पर चाकू से भी वार किया। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मृतक बहू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रंपुरा वार्ड नंबर 22 में सुनील दिवाकर (26) अपनी पत्नी गीता (24), तीन बच्चों और परिजनों के साथ रहता था। दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार रात खाना खाने के बाद पहली मंजिल पर सुनील के पिता रामभरोसे, मां कमलेश, तीन बच्चे, दिव्यांग भाई राजू सोए हुए थे। दूसरी मंजिल पर गीता और छत पर सुनील सोया था। बुधवार सुबह परिजन उठे तो सुनील नहीं मिला। रामभरोसे के मुताबिक उसने सबसे बड़ी पोती दीक्षा को दूसरी मंजिल पर भेजा तो वह रोते हुए नीचे आ गई।

इसके बाद वह छत पर गया तो सुनील लहूलुहान मृत पड़ा था। कमरे में बहू गीता चुन्नी के फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई और आसपास के लोग घर में जमा हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कापड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों का मुआयना किया। सुनील के माथे पर ईंट से कई वार किए गए थे। खून लगी ईंट भी मौके से बरामद हुई।

सुनील का गला काटने की कोशिश की गई थी। पुलिस को मृतका के कमरे से चाकू भी मिला, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाए हैं। प्रभारी निरीक्षक राठौर ने बताया कि गीता ने ईंटों से पति के माथे पर कई वार किए थे और चाकू से गला काटने की कोशिश की। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।
Trending Videos
Uttarakhand Crime News: wife Done Husband Murdered Brutally and Commits Suicide photos
पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी - फोटो : अमर उजाला
मृतक के पिता रामभरोसे ने बताया कि सुनील की नौ साल पहले गीता से शादी हुई थी। गीता झगड़ालू स्वभाव की थी। वह झगड़कर अक्सर मायके चली जाती थी। बच्चे भी उसके साथ रहना पसंद नहीं करते थे। वे अपनी दादी के साथ ही रहते और सोते थे। उनका कहना था कि गीता एक साल से मायके ग्राम मधुपुरा थाना स्वार रामपुर में रह रही थी। स्वार थाने में उसने सुनील के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस थाने में समझौता होने के बाद वह रविवार को ससुराल लौटी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Crime News: wife Done Husband Murdered Brutally and Commits Suicide photos
पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी - फोटो : अमर उजाला
रामभरोसे और अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि गीता अकेले सुनील की हत्या नहीं कर सकती है। अंदेशा जताया कि इसमें किसी अन्य की भी मिलीभगत है। उन्होंने महिला के मोबाइल पर रात को एक व्यक्ति की कॉल आने की भी बात कही है। कहा कि कमरे में गीता ने अपने कपड़े और अन्य सामान थैलों में रखा था। उसने घर से जाने की तैयारी कर रखी थी। एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। 
Uttarakhand Crime News: wife Done Husband Murdered Brutally and Commits Suicide photos
पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी - फोटो : अमर उजाला
मृतक सुनील के दोस्त धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार की रात जलभराव से प्रभावित लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। सुनील ने उसके साथ रात 11 बजे तक प्रभावितों को भोजन कराया था। इसे बाद सुनील घर चला गया था। सुनील सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेता था। सुनील और गीता की बेटियां दीक्षा (8), आरुषि (6) और बेटा समर (5) है। घरेलू झगड़े के चलते उनके सिर से अब माता-पिता का साया छिन चुका है।
विज्ञापन
Uttarakhand Crime News: wife Done Husband Murdered Brutally and Commits Suicide photos
पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी - फोटो : अमर उजाला
बेटे की मौत पर रोती-बिलखती दादी के सीने से समर लिपटा था। तीनों बच्चे डरे-सहमे दिखे। रामभरोसे ने बताया कि वह काम करने में असमर्थ हैं, जबकि छोटा बेटा राजू दिव्यांग है। बड़ा बेटा सुनील ही घर का खर्च चलाता था। कहा कि तीन पोता-पोतियों के लालन पालन का जिम्मा भी उन पर आ गया है। रंपुरा में हुई घटना से परिजन स्तब्ध हैं तो मोहल्ले के लोग भी सकते में हैं। उनका कहना था कि परिवार में झगड़ा होना आम बात है, लेकिन उसने पति को खत्म कर खुद भी जान दे दी। अपने तीन मासूम बच्चों की जिंदगी के बारे में नहीं सोचा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed