सब्सक्राइब करें

उत्तराखंड: हरीश रावत और हरक सिंह के रिश्तों के बीच बनी इस नई कैमेस्ट्री ने उड़ा दी कईयों की नींद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Wed, 27 Oct 2021 11:02 AM IST
सार

कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत से उनके संबंध कभी भी खराब नहीं रहे। वर्ष 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम को छोड़ दिया जाए, कभी कोई मनमुटाव नहीं हुआ। बकौल हरक, हरीश भाई मेरे बेटे की शादी में आए और करीब तीन घंटे बैठकर गए।

विज्ञापन
uttarakhand news: new chemistry between Harish Rawat and Harak Singh Rawat has become tension for bjp
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

इन दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत के राजनीतिक बयानों के बीच उनकी छोटी सी भी हलचल सत्ता के गलियारों की सुर्खियां बंटोर रही है। पिछले कुछ दिनों में दोनों के रिश्तों के बीच बनी एक नई कैमेस्ट्री ने कईयों की नींद उड़ा रखी है।

loader


कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉ. हरक दीपावली के आसपास कांग्रेस में पुन: वापसी कर बम फोड़ सकते हैं। लेकिन इस बीच दोनों तरफ से इस बात पर ना-नुकुर की ही बात सामने आ रही है। वहीं, हरक सिंह ने एक बार फिर हरीश और अपने रिश्तों में किसी तरह की खटास होने से न सिर्फ इनकार किया, बल्कि हरीश की तारीफ भी की है। 

Uttarakkhand Election 2022: दलबदल की अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की एंट्री

अमर उजाला से विशेष बातचीत में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत से उनके संबंध कभी भी खराब नहीं रहे। वर्ष 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम को छोड़ दिया जाए, कभी कोई मनमुटाव नहीं हुआ। बकौल हरक, हरीश भाई मेरे बेटे की शादी में आए और करीब तीन घंटे बैठकर गए। वर्ष 1980 में जब मैं बीजेपी में था, तब वह सांसद थे, तब मेरी और उनकी पहली मुलाकात श्रीनगर में हुई थी। मैंने उनको हमेशा सम्मान दिया। लेकिन जो भी हो, हरीश भाई अच्छे व्यक्ति और बेहतर राजनेता हैं। 

uttarakhand news: new chemistry between Harish Rawat and Harak Singh Rawat has become tension for bjp
हरक सिंह - फोटो : फाइल फोटो

हरक सिंह ने आगे कहा कि राजनीतिक रूप से हो सकता है मैं उनसे बहुत से मामलों में सहमत न हूं। जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी मैं उनकी बहुत सी बातों से सहमत नहीं था। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। राजनीति में छोटे प्रदेश में छोटी सी बात भी बड़ी हो जाती है। इसलिए मैंने अब मन बनाया है कि मेरे बारे में कोई कुछ भी बोले, मैं कुछ नहीं बोलूंगा। चैंपियन ने मेरे खिलाफ बोला, तब भी मैंने कुछ नहीं बोला। अब मैं व्यक्तिगत नहीं वैचारिक लड़ाई लडूंगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
uttarakhand news: new chemistry between Harish Rawat and Harak Singh Rawat has become tension for bjp
हरीश रावत - फोटो : फाइल फोटो

पिछले दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत ने डॉ.हरक का नाम जोड़ते हुए कहा था आने वाले समय में इन्हीं लोगों ने राज्य की कमान संभालनी है, सीएम बनना है। इसलिए अपने नैतिक साहस के साथ आगे बढ़ें। हरीश के इस बयान का हरक ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है अगर हरीश भाई ऐसा सोचते हैं। नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री के लिए नए होने के साथ अनुभव भी जरूरी है। 
 

uttarakhand news: new chemistry between Harish Rawat and Harak Singh Rawat has become tension for bjp
हरक सिंह रावत - फोटो : फाइल फोटो

कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने स्वीकार किया कि वह अपने इस कार्यकाल में बेहतर काम नहीं कर पाए। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा परोक्षरूप से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उनके कामों में लगातार रोड़े अटकाए हैं। हरक ने कहा कि पहले के कार्यकालों में उन्होंने ज्यादा बेहतर काम किया। इस बार वह लालढांग-चिल्लरखाल, कंडी मार्ग और कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए।

विज्ञापन
uttarakhand news: new chemistry between Harish Rawat and Harak Singh Rawat has become tension for bjp
हरीश रावत - फोटो : फाइल फोटो

पूर्व सीएम हरीश रावत के एक ट्वीट ने मंगलवार को सत्ता के गलियारों में एक बार फिर हलचल मचाए रखी। हरीश ने ट्वीट कर कहा- जो लोग पार्टी छोड़ चुके थे, वह वापस आना चाहते हैं। बीजेपी के कई लोग भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। बीजेपी में अस्थिरता की स्थिति है। बहुत से लोग (कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं)... इतने लोग नहीं ले सकते, लेकिन जो योग्य हैं, हम उन्हें ले लेंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed