सब्सक्राइब करें

उत्तराखंड: जसपुर में कार पर पलटा ट्रक, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, दो थे घर के इकलौते चिराग, तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, जसपुर Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 17 Oct 2021 11:35 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand News: Three Friends Died in Horrible Car and Truck Accident in Jaspur Photos
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत - फोटो : अमर उजाला
loader
उत्तराखंड के जसपुर में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। आरोपी ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। पीयूष उर्फ निक्कू (22) पुत्र गिरिराज सिंह निवासी निवारमंडी, अमन (26) वर्ष पुत्र डोरी सिंह निवासी गांव भगवंतपुर और सूर्य प्रताप (22) पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी नागर कालोनी आपस में रिश्तेदार थे। बीटेक पास तीनों युवकों में गहरी दोस्ती थी। पीयूष उर्फ निक्कू विधायक आदेश चौहान का भतीजा था।

रविवार को पीयूष के भाई अमित के बेटे का बर्थडे था। शाम को तीनों दोस्त अपनी कार से बर्थडे का सामान और खिलौना बदलने जसपुर आए थे। बाद में वह लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव की ओर चले गए। इनकी कार के साथ लकड़ी से भरा 18 टायर वाला ट्रक चल रहा था। ट्रक जसपुर से ठाकुरद्वारा की ओर जा रहा था।

उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर अलकनंदा में गिरी नोएडा के यात्रियों की कार, तीन की मौत, तीन घायल

रेहमापुर गांव के पास अचानक ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिससे तीनों युवक कार समेत ट्रक के नीचे दब गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने जेसीबी और क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा करके कार को निकाला।

कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर आया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। 
Trending Videos
Uttarakhand News: Three Friends Died in Horrible Car and Truck Accident in Jaspur Photos
अमन और पियूष थे घर के इकलौते चिराग - फोटो : अमर उजाला
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत से घर से लेकर मोहल्ले तक में मातम पसरा है। हादसे में जान गंवाने वाले अमन और पीयूष अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। दोनों दोस्तों के साथ हादसे का शिकार हुआ तीसरा साथी सूर्यप्रताप के एक छोटा भाई है। तीनों की मौत की खबर से घर से लेकर मोहल्ले तक मातम पसरा हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand News: Three Friends Died in Horrible Car and Truck Accident in Jaspur Photos
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
रविवार देर रात दुर्घटना की सूचना मिलते ही देखते ही देखते भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। परिवार में कोहराम मच गया। तीनों युवक अविवाहित थे। अमन और पीयूष उर्फ निक्कू अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, इनके एक-एक बहन है। सूर्य प्रताप के एक छोटा भाई है। तीनों युवक जब बर्थडे का सामान लेकर घर नहीं पहुंचे तो पीयूष का चचेरा भाई अमित उन्हें खोजने के लिए घर से जसपुर आया।
Uttarakhand News: Three Friends Died in Horrible Car and Truck Accident in Jaspur Photos
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
हादसे की मनहूस सूचना मिलने पर अनहोनी की आशंका से घटनास्थल पर पहुंचा तो बदहवास हो गया कि जिन्हें कुछ देर पहले हंसते-बोलते हुए कार से जाते देखा, उनकी मृत देह कार के भीतर है। उसने यह सूचना परिजनों को दी। तीनों के माता-पिता और परिजन बदहवास हालत में किसी तरह अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में बेटों के शव देखकर परिजन बेसुध हो गए।
विज्ञापन
Uttarakhand News: Three Friends Died in Horrible Car and Truck Accident in Jaspur Photos
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उधर, क्षेत्र के सैकड़ों लोग सरकारी अस्पताल पहुंच गए। ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। युवकों के शव कार काटकर निकाले गए। परिजनों ने बताया कि तीनों युवकों की पढ़ाई पूरी हो गई थी। ऐसे में माता-पिता अपने-अपने बेटों की शादी के लिए लड़की तलाशने में जुटे थे। इसी बीच रविवार रात हुए इस हादसे ने तीनों परिवारों की खुशियां छीन लीं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed