सब्सक्राइब करें

उत्तराखंड: बदरी-केदार की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 17 Oct 2021 10:11 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update News: Snowfall in Hilly Areas and Heavy Rainfall Orange Alert for Next 24 Hours
उत्तराखंड में मौसम - फोटो : अमर उजाला
loader
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं के गठजोड़ ने उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया है। इसके चलते राजधानी दून समेत राज्य में न सिर्फ भारी बारिश हुई, वरन पारा भी धड़ाम हो गया। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है। 

बदरीनाथ धाम में रविवार दिन ढलने के साथ बारिश शुरू हो गई और ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं केदारनाथ में भी ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। रविवार दोपहर बाद बदरीनाथ धाम में मौसम तेजी से बदल गया और फिर बारिश शुरू हो गई, जिससे धाम में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है। उधर गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी सहित जिले के अन्य स्थानों पर अपराह्न से रिमझिम बारिश शुरू हो गई।

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: सुरक्षा के लिहाज से चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को रोका, पहाड़ों पर न जाने की अपील

दोपहर बाद जिले के अधिकांश इलाकों में मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई। वहीं रविवार शाम को केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। केदारपुरी क्षेत्र में रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही, जिससे वहां ठंड बढ़ गई है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। 
Trending Videos
Uttarakhand Weather Update News: Snowfall in Hilly Areas and Heavy Rainfall Orange Alert for Next 24 Hours
मसूरी में बारिश - फोटो : अमर उजाला
वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। इससे ठंड बढ़ गई और बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई। स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी गर्म कपड़ों की खरीदारी करते दिखे। वहीं बारिश से गलोगी की पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। सड़क पर मलबा आने से कुछ यातायात बाधित हुआ, लेकिन मौके पर तैनात जेसीबी ने पत्थर और मलबा हटाकर यातायात बहाल कराया। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुमार खैरा ने बताया कि गलोगी के पास जेसीबी लगी हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update News: Snowfall in Hilly Areas and Heavy Rainfall Orange Alert for Next 24 Hours
उत्तराखंड में बारिश - फोटो : अमर उजाला
राज्य के पर्वतीय इलाकों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी की संभावना है, वहीं आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। दूसरी ओर, मौसम विज्ञानियों की चेतावनी के मद्देनजर सरकार, शासन और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।
Uttarakhand Weather Update News: Snowfall in Hilly Areas and Heavy Rainfall Orange Alert for Next 24 Hours
बैठक करते सीएम पु़ष्कर सिंह धामी - फोटो : अमर उजाला
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव समेत तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से निपटने को लेकर उठाए कदमों की समीक्षा की है। वैसे तो सरकार शासन की ओर से घोषित तौर पर चार धाम यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे दो दिनों तक चार धाम यात्रा पर जाने से बचें।
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update News: Snowfall in Hilly Areas and Heavy Rainfall Orange Alert for Next 24 Hours
देहरादून में बारिश - फोटो : अमर उजाला
दूसरी ओर, मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी राजधानी दून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी व पौड़ी समेत सभी जिलों में भारी से बहुत भारी भारी बारिश के आसार है। इन जिलों के कुछ इलाकों में  कही कही अत्यंत भारी बारिश देखने को मिलेगी। हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर कही कहीं बहुत अधिक भारी बारिश होगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed