सब्सक्राइब करें

उत्तराखंड: बदरीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, केदारनाथ में माइनस तीन डिग्री पहुंचा तापमान, तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 27 Oct 2021 07:47 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update Today: Season's First Snowfall in Badrinath See Snow Cover hilly area beautiful Visuals
बदरीनाथ, केदारनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मैदानी इलाकों में जहां हल्के कोहरे की शुरुआत होने लगी है वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। बुधवार को बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की वादियां भी बर्फ से सराबोर हो गई हैं। उधर, कुमाऊं में दारमा घाटी भी बर्फ की सफेद चादर में लिपटी है। 

loader


चारधाम यात्रा 2021: बीते दिनों उत्तराखंड में अतिवृष्टि से दहशत में यात्री, रद्द कराई बुकिंग

बुधवार शाम बदरीनाथ में अचानक हुई बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह तक बदरीनाथ धाम में मौसम साफ था। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बर्फ पड़ने लगी। बर्फबारी के कारण यात्री भी ठंड से कांपने लगे। धाम में ठंड बढ़ने पर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था करा दी है। धाम की चोटियां पहले ही बर्फ से ढक चुकी हैं। जिससे पूरे दिन शीतलहर चल रही है। 

Uttarakhand Weather Update Today: Season's First Snowfall in Badrinath See Snow Cover hilly area beautiful Visuals
बदरीनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला

वहीं, बर्फबारी के बीच ही 5800 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ के दर्शन किए। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ में बुधवार को हल्की बर्फबारी हुई है और यात्रा सुचारू है। धाम में यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update Today: Season's First Snowfall in Badrinath See Snow Cover hilly area beautiful Visuals
बदरीनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला

कई तीर्थयात्रियों ने पहली बार नजदीक से बर्फबारी देखी तो वे ठंड की परवाह किए बिना बर्फ का आनंद उठाने कमरों से बाहर निकले। बदरीनाथ धाम में इस सीजन में 97307 यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि चारों धामों में अब तक पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या 348232 पहुंच गई है। 

Uttarakhand Weather Update Today: Season's First Snowfall in Badrinath See Snow Cover hilly area beautiful Visuals
केदारनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला

दोपहर बाद केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है जिससे ठंड बढ़ गई है। शाम 5 बजे ही तापमान माइनस में चला गया था। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत अन्य निचले इलाकों में लगभग आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई है। यहां लगभग एक इंच नई बर्फ गिरी है। वहीं भैरवनाथ मंदिर, दुग्ध गंगा व चोराबाड़ी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है।

विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update Today: Season's First Snowfall in Badrinath See Snow Cover hilly area beautiful Visuals
केदारनाथ में बर्फबारी - फोटो : अमर उजाला

केदारनाथ में अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम -3 डिग्री रहा। द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ समेत चंद्रशिला आदि ऊंचाई वाले स्थानों में भी बर्फबारी हुई है। इधर, रुद्रप्रयाग समेत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, मयाली, जखोली में बारिश हुई है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed