लाल किले के सामने जिस कार से बम धमाका हुआ है उस कार के चालक का फरीदाबाद आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध सामने आया है। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई है और 25 घायल हुए हैं। लाल किले बम धमाके की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कौ सौंप दी गई है। दिल्ली पुलिस के कोतवाली थाने में यूएपीए, विस्फोटक एक्ट व बीएनएसएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और राष्ट्रीय राजधानी को 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कार को डॉक्टर ने ऐसे बनाया बम: दिल्ली को दहलाने में हुआ इस तकनीक का इस्तेमाल, हमले के पीछे एक वजह यह तो नहीं?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Tue, 11 Nov 2025 08:50 PM IST
सार
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मास्क पहने हुए एक व्यक्ति को कार चलाते हुए देखा जा सकता है। उसने कहा कि कई टीम को लाल किले और उसके आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए तैनात किया गया है।
विज्ञापन