त्योहारों को लेकर घर आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टेशनों तक दिवाली के बाद भी देखी जा सकती है। इसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं। इसके बावजूद सारी तैयारियां फीकी नजर आईं। ट्रेन में सीट के लिए यात्री मारा मारी करते नजर आए। जनरल डिब्बों में हालात बद से बदतर दिखे। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भूख-प्यास और भीड़ के बीच बच्चे रो-बिलख रहे।
Delhi: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का हुजूम, एक-एक सीट के लिए मारा-मारी, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब परेशान
दिवाली के बाद छठ पर्व मनाने घर जाने वाले लोगों को भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही है। रेलवे ने छठ को लेकर विशेष प्रबंधन के तौर पर स्पेशल ट्रेन चलाई लेकिन भीड़ के सामने सारी तैयारी फीकी दिख रही हैं। त्योहार में शरीक होने के लिए जाने का उत्साह लोगों में इतना है कि वह किसी तरह ट्रेन में सफर करने के लिए तैयार है।
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 04650 अमृतसर से दरभंगा के लिए 16 नवंबर को चलाने का एलान किया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 04640 श्रीमाता वैष्णो देवी से कटिहार के लिए 15 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल-पटना और नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी।
ट्रेन संख्या 02248 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 16 और 18 नवंबर को देर रात 12:30 बजे चलेगी। एक अन्य ट्रेन 04016 नई दिल्ली से सहरसा के लिए 12, 15, 18 और 21 नवंबर को दोपहर 2:55 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर 18 तक प्रतिबंध
छठ पूजा के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 18 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर पाबंदी लगा दिया है। त्योहार के दौरान सबसे अधिक भीड़ आनंद विहार और नई दिल्ली स्टेशन पर उमड़ती है लिहाजा इन दोनों स्टेशनों पर 18 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेगा। हालांकि, दोनों स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू का काउंटर लगाया है जहां जरूरत मंदों को प्लेटफार्म टिकट मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को ट्रेन में बैठाने जाने वाले सहयोगियों को यह सुविधा दी जाएगी। रेलवे का अनुमान है कि इससे प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली भीड़ में 15 से 20 फीसदी की कमी आएगी।