{"_id":"63b903d81e6bee542d02dd03","slug":"delhi-kanjhawala-case-police-asked-anjali-friend-nidhi-what-happened-that-night-give-full-details","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Kanjhawala Case: पुलिस ने अंजलि की दोस्त निधि से पूछा- उस रात क्या हुआ, पूरी जानकारी दीजिए, मिला यह जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Kanjhawala Case: पुलिस ने अंजलि की दोस्त निधि से पूछा- उस रात क्या हुआ, पूरी जानकारी दीजिए, मिला यह जवाब
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 07 Jan 2023 11:02 AM IST
विज्ञापन
Delhi case
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के कंझावला में हादसे का शिकार हुई अंजलि की मौत के मामले में पुलिस ने निधि से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने घटना वाली रात के बारे में सारी जानकारी हासिल की है। साथ ही पुलिस ने उसके बारे में मीडिया में चल रही खबरों के बारे में भी पूछताछ की है। जिसमें आगरा में दर्ज उसके खिलाफ मामले के बारे में भी सवाल किए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि निधि ने सिर्फ अंजलि की घटना को लेकर ही पुलिस के सवालों का जवाब दिया है। जबकि अन्य सवालों को लेकर वह टाल गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह रात में कितने बजे वह अंजलि के साथ होटल पहुंची थी और होटल में उनके बीच हुए विवाद के बारे में भी बताया।
Trending Videos
Delhi Case
- फोटो : अमर उजाला
साथ ही उसने बताया कि वह वहां से देर रात अंजलि के साथ स्कूटी से घर जाने के लिए निकली। इस दौरान अंजलि के नशे में होने की वजह से उसने स्कूटी चलाने की बात कही थी, लेकिन अंजलि ने उसे स्कूटी चलाने नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Case
- फोटो : अमर उजाला
उसने बताया कि किस तरह से कार ने स्कूटी को टक्कर मारी थी और अंजलि किस तरह से कार के नीच फंस गई थी। उसने पुलिस के सामने दोहराया कि वह घटना के बाद इतनी घबरा गई थी कि वह पुलिस को घटना के बारे में नहीं बताने की हिम्मत कर रही थी।
Delhi case
- फोटो : अमर उजाला
वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने निधि के बारे में जानकारी हासिल की है। पुलिस ने उससे इस बारे में सवाल किया लेकिन उसने इन सवालों का जवाब नहीं दिया। पुलिस को उसके दो बैंक खातों का भी पता चला है। लेकिन इसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया है।
विज्ञापन
Delhi case
- फोटो : एएनआई
कार मालिक और सातवें आरोपी से हो रही है पूछताछ
बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कार मालिक आशुतोष और अमित के भाई व सातवें आरोपी अंकुश से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनपर अन्य आरोपियों को बचाने के लिए साक्ष्य छुपाने का आरोपी है।
बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कार मालिक आशुतोष और अमित के भाई व सातवें आरोपी अंकुश से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनपर अन्य आरोपियों को बचाने के लिए साक्ष्य छुपाने का आरोपी है।