पत्नी के सामने आया आईएएस की शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, पहुंची महिला आयोग


बिजनौर की महिला ने अपने कथित आईएएस पति की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग को दी है, जिसमें पीड़िता ने दावा किया है कि पति ने धोखाधड़ी कर शादी की है। पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर उससे दूसरा निकाह कर लिया। महिला ने आयोग के माध्यम से समाज में पत्नी का सम्मान और अधिकार दिलवाने की भी मांग रखी है।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी महिला सोमवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग मुख्यालय पहुंची और लिखित शिकायत दी। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि उसके माता-पिता नहीं थे।
परिजनों ने 19 अगस्त 2012 को उसकी शादी हरियाणा के कैथल में कराई थी। उत्तराखंड सरकार में महिला का पति अधिकारी है। आरोप है कि शादी के बाद अधिकारी पति कभी अपने सरकारी निवास में लेकर नहीं गए और ना ही उन्होंने कभी परिवार के अन्य सदस्यों से मिलाया।
बताया क्यों नहीं रख सकते साथ

बेटे के जन्म के बाद भी वह कभी मां-बेटे को अपने साथ लेकर नहीं गए। महिला ने साथ चलने की जिद की तो उसे बताया कि उनका पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है। इसलिए वे उसे साथ नहीं रख सकते हैं।
पीड़िता का कहना है कि इस धोखे से वह बेहद आहत है। आयोग से मांग है कि उसे पत्नी होने का समाज में अधिकार दिलाने में मदद की जाए। इसके अलावा महिला के बेटे को भी पिता का नाम मिले।
महिला ने काउंसलर के पास शिकायत दी है। हालांकि, वो मुझसे नहीं मिली है। शिकायत की पहले जांच होगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।- रेखा शर्मा, अध्यक्ष-राष्ट्रीय महिला आयोग
यदि राष्ट्रीय महिला आयोग को मेरे खिलाफ कोई शिकायत दी गई है तो इस मामले में अपना पक्ष वहीं रखूंगा। मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है।- पीड़िता का कथित पति, वरिष्ठ अधिकारी