लाल किले के पास बम धमाके के दौरान कार में डॉ. उमर के अलावा आमिर राशिद मीर भी था। जम्मू कश्मीर पुलवामा के संबूरा के रहने वाले इसी आमिर राशिद मीर ने फरीदाबाद के सेक्टर-37 इलाके में आई-20 कार खरीदी और उसकी डिलीवरी भी खुद ही ली थी। ये पेशे से प्लंबर है और दिल्ली में धमाके से ठीक पहले कार से उतरने के बाद से गायब है।
Delhi Blast: धमाके से पहले उमर संग i20 में थे दो और लोग, एक आमिर और दूसरा गुमनाम शख्स...ब्लास्ट से पहले उतर गए
अमर उजाला ब्यूरो, फरीदाबाद
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 13 Nov 2025 05:16 AM IST
सार
जांच एजेंसी के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि हमें पूरा अंदेशा है कि धमाके से पहले कार में डॉ. उमर के साथ मौजूद दो आरोपियों में से एक आरोपी आमिर राशिद मीर था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी का अभी तक पता नहीं चल सका है कि वो कौन था।
विज्ञापन