सब्सक्राइब करें

आशिकी में पिता को मार डाला: प्रेमी संग पहले हाथ-पैर बांधे, फिर बेटी ने घोंटा गला, सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारे

माई सिटी रिपोर्टर, कौशांबी Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 29 Sep 2022 05:09 PM IST
विज्ञापन
ghaziabad police caught girl and her boyfriend who killed father in vaishali area news in hindi
गाजियाबाद पुलिस ने पिता को मारने वाली बेटी व उसके प्रेमी को पकड़ा - फोटो : फाइल फोटो
loader
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 में हुई बुजुर्ग अनिल सक्सेना की हत्या में कौशांबी पुलिस ने फरार किशोरी और उसके प्रेमी राहुल कपूर चंद राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हत्या के बाद महाराष्ट्र भाग गए थे। पुलिस की तीन टीमों ने सर्विलांस की मदद से दोनों को पकड़ लिया है।
गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी सातवीं कक्षा, जबकि उसका प्रेमी पांचवी फेल है। किशोरी की पांच महीने पहले राहुल से मुलाकात ऑनलाइन साइट पर हुई थी। 22 सितंबर को हत्या के दिन राहुल वैशाली आया था। इस बीच बुजुर्ग अनिल सक्सेना बाहर गए हुए थे। वह घर पहुंचे तो राहुल उन्हें देखकर छिप गया, लेकिन उन्होंने उसे फिर भी देख लिया था।
Trending Videos
ghaziabad police caught girl and her boyfriend who killed father in vaishali area news in hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो
उन्होंने किशोरी को डांटा तो दोनों ने मिलकर उनके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर बेड पर डाल दिया। इसके अलावा किशोरी ने बुजुर्ग के मुंह और गले को भी टेप से बंद कर दिया, साथ ही रस्सी से गला घोंट दिया था। हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे, भागते समय दोनों सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। किशोरी अपने साथ बुजुर्ग के दो डेबिट कार्ड और मां का डेबिट कार्ड भी लेकर गई थी।पुलिस ने किशोरी को बाल सुधार गृह और राहुल को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ghaziabad police caught girl and her boyfriend who killed father in vaishali area news in hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
बीते 22 सितंबर दिन गुरुवार को शाम को वैशाली सेक्टर-चार में अनिल सक्सेना (58) की हत्या के बाद उनका शव बंद फ्लैट में मिला। उनके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शाम को पत्नी पिंकी के नौकरी से घर लौटने पर घटना का पता चला। सूचना पर कौशांबी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। वैशाली सेक्टर 4 में अनिल सक्सेना पत्नी पिंकी और 14 साल की बेटी के साथ रहते थे। पिंकी दिल्ली स्वास्थ्य मलेरिया विभाग में कार्यरत हैं। वह गुरुवार सुबह ड्यूटी पर चली गई थीं। इस बीच बुजुर्ग अनिल सक्सेना और 14 साल की बेटी घर पर थे। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। शाम करीब 7.00 बजे पत्नी पिंकी ड्यूटी से घर लौटीं तो उन्हें फ्लैट का दरवाजा बंद मिला। उन्होंने तुरंत दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए।
ghaziabad police caught girl and her boyfriend who killed father in vaishali area news in hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो
अंदर कमरे में बुजुर्ग अनिल सक्सेना मृत हालत में बेड पर पड़े थे और हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे जबकि पूरे फ्लैट में उनकी 14 साल की बेटी नहीं थी। उन्होंने तुरंत आसपास बेटी को तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पिंकी को तुरंत शक हुआ और उन्होंने कौशांबी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, कौशांबी थाना प्रभारी प्रभात कुमार दीक्षित पुलिस बल के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं, पिंकी ने पति की हत्या में परिचित के शामिल होने का शक जाहिर किया है।
विज्ञापन
ghaziabad police caught girl and her boyfriend who killed father in vaishali area news in hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
गोद ली बेटी से चल रहा था झगड़ा 
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दंपती ने एक बेटी को गोद लिया था। पिछले कई दिनों से बेटी अपने पिता से नाराज चल रही थी, दोनों के बीच एक दो बार झगड़ा भी हुआ था। फिलहाल पुलिस बेटी की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed