सब्सक्राइब करें

लोनी: घर में लटकीं तीन लाशों को देख उड़े अरविंद के होश, भाई को फोन कर बोला- जा रहा हूं बच्चों के पास

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Tue, 20 Jul 2021 11:05 AM IST
सार

अरविंद ने दोनों से कहा कि मुझे तलाश मत करना, मैं भी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के पास जा रहा हूं। सुबह तीन नहीं चार लोगों का अंतिम संस्कार कर देना।

विज्ञापन
Ghaziabad loni three deaths arvind and priya done love marriage in 2014
loni suicide - फोटो : अमर उजाला
लोनी के उत्तरांचल विहार कॉलोनी में रविवार देर शाम घर के अंदर महिला प्रिया (26) बेटी नव्या (5) और 40 दिन के बेटे के शव मिले। प्रिया और नव्या के शव बरामदे में फंदे से लटके थे जबकि नवजात का शव बिस्तर पर था। प्रिया और दोनों बच्चों की मौत के बाद अरविंद ने अपने बड़े भाई अमित और बहन रीना से फोन पर बात की। अरविंद ने दोनों से कहा कि मुझे तलाश मत करना, मैं भी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के पास जा रहा हूं। सुबह तीन नहीं चार लोगों का अंतिम संस्कार कर देना। यह कहने के बाद अरविंद का फोन बंद हो गया। 


अमित ने पुलिस को सूचना दी। अरविंद आत्महत्या न कर ले, इसके चलते परिवार के लोग और पुलिस अरविंद को तलाशने जीटीबी अस्पताल में पहुंची। लेकिन अरविंद वहां कहीं नहीं मिले। इसके बाद परिवार के लोग और पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नहर समेत आसपास तलाशने लगे।
Trending Videos
Ghaziabad loni three deaths arvind and priya done love marriage in 2014
loni suicide - फोटो : अमर उजाला

रात भर तलाशने के बाद सुबह करीब चार बजे अरविंद जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बेसुध हालत में मिले। पुलिस ने अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें दवाई दी। दवाई लेने के बाद वह होश में आए। अरविंद के होश में आने पर पुलिस और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Ghaziabad loni three deaths arvind and priya done love marriage in 2014
loni suicide - फोटो : अमर उजाला

बीए का पेपर देने आई थी प्रिया
प्रिया बीए का पेपर देने आई थी। वह दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस की तैयारी भी करती थी। प्रिया ने 2014 में अरविंद से लव मैरिज की थी। करीब 40 दिनों पहले प्रिया को बेटा हुआ। वह बड़ौत में अपने मायके में थी। 8 जुलाई को प्रिया अपने दोनों बच्चों के साथ लोनी के उत्तरांचल विहार कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंची। 20 जुलाई को प्रिया का पेपर था। अगला पेपर 24 जुलाई को था।

Ghaziabad loni three deaths arvind and priya done love marriage in 2014
loni suicide - फोटो : अमर उजाला
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
लोनी बार्डर थाना एसएचओ अखिलेश मिश्र ने बताया कि घटना के बाद टीम ने पूरे घर का निरीक्षण किया। सुसाइड नोट मिला। एसएचओ ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस अरविंद और प्रिया के परिवार वालों से बात कर रही है। घर का सामान अस्तव्यस्त नहीं था। घर की सीढ़ियों पर दूध के दो पैकेट और कैप रखी थी।
विज्ञापन
Ghaziabad loni three deaths arvind and priya done love marriage in 2014
loni suicide - फोटो : अमर उजाला

प्रिया के पिता अरुण दहिया करीब 12 साल पहले घर से लापता हो गए थे। पुलिस ने प्रिया के अन्य परिजनों को सूचना दे दी है। मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रिया का शव बेटी नव्या के साथ फंदे से लटका हुआ मिला। प्रिया के गले में रस्सी और नव्या के गले में लाल रंग का दुपट्टा बंधा हुआ था। अरविंद ने रस्सी और दुपट्टे को काट कर दोनों को नीचे उतारा। प्रिया और नव्या के लटके शवों के नीचे कुर्सी और प्लास्टिक का स्टूल रखा हुआ था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed