गाजियाबाद के डासना क्षेत्रांतर्गत बम्हेटा में सोमवार सुबह युवक ने अपनी भाभी परवीन (34) पत्नी बुरहान व 3 माह की भतीजी आफिया की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के समय घर में और कोई नहीं था। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित बुरहान ने अपने भाई पर अपनी बेटी व पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है।
1400 KM दूर से कत्ल करने आया जीशान!: पैसा या अवैध संबंध, परवीन-आफिया की मौत पीछे छोड़ गई है कई सवाल; तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डासना
Published by: Vikas Kumar
Updated Mon, 18 Nov 2024 05:34 PM IST
सार
आरोपी जीशान 1400 किलोमीटर दूर पुणे की किसी कम्पनी में वैल्डर का कार्य करता है। आजकल यहीं आया हुआ था। घटना के समय घर पर और कोई नहीं था। हत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
विज्ञापन