राजधानी में सितंबर का पहने दिन झमाझम बारिश के बीच कई जगह जलभराव और यातायात जाम से बड़ी संख्या में लोग जूझे और परेशान हुए। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। ड्रेनेज सिस्टम की खामियां फिर बारिश में उजागर हो गईं और नालों और सीवर के ओवरफ्लो होने से कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया और कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
गर्मी से राहत, जाम से आफत: दिल्ली-NCR में जमकर बरसे बदरा, जलभराव से थमी रफ्तार; घरों में घुसा बारिश का पानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 01 Sep 2025 10:59 PM IST
सार
दिल्ली में अगस्त माह में करीब 400.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत बारिश 233.1 मिमी से 72 फीसदी अधिक है। पहले बताया गया था कि अगस्त शहर के लिए 13 वर्षों में सबसे ठंडा महीना हो सकता है।
विज्ञापन