कंझावला कांड में मृतका अंजलि के मोबाइल में मौत से जुड़े कई अहम राज छुपे हो सकते हैं। 31 दिसंबर शाम अपने घर से इवेंट के लिए रवाना होने के बाद उसी रात 10 बजे अंजलि का मोबाइल बंद हो गया। घटना के करीब 200 घंटे बीतने के बाद भी मोबाइल की बरामदगी नहीं होने से कई सवालों की गुत्थी अनसुलझी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना की शाम से करीब 4-5 घंटे के रिकॉर्ड से अंजलि की मौत से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। इससे मौत की गुत्थी सुलझाने में शायद आसानी होगी।
Kanjhawala Case: अंजलि का मोबाइल खोलेगा मौत से जुड़े राज, 200 घंटे बीतने के बाद भी न मिला फोन, अधूरे ये सवाल
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 08 Jan 2023 07:20 PM IST
विज्ञापन