दिल्ली के रामजस कॉलेज में लेफ्ट और राइट विचारधारा वाले स्टूडेंट के बीच हुई झड़प के बाद सारा फ़ोकस फिलहाल एक युवती पर आ गया है। युवती का नाम है गुरमेहर कौर जो दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ती हैं।
क्या है गुरमेहर कौर के पोस्टर वाले वीडियो का सच, जानिए उसकी पूरी कहानी
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई छात्र-छात्राओं ने #StudentsAgainstABVP के हैशटैग के साथ ऐसा ही संदेश लिखकर अपनी तस्वीर डालनी शुरू की। लेकिन बवाल इस पर नहीं हुआ। हंगामा मचा गुरमेहर की उस तस्वीर पर जिसमें वो एक प्लेकार्ड लिए खड़ी हैं। इस पर अंग्रेज़ी में लिखा है, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि जंग ने मारा है।' इसके बाद पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने एक प्लेकार्ड लेकर तस्वीर डाली जिस पर लिखा था, ''मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया।'
इसके बाद सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई। ना केवल सेंस ऑफ ह्यूमर दिखा बल्कि गुरमेहर को ट्रोल किया गया। उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने सोमवार को कहा, ''कई बड़े लोग मेरी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं। मुझे राष्ट्रद्रोही कहा जा रहा है। उन्हें असल में पता ही नहीं कि देशभक्ति किसे कहते हैं।' गुरमेहर ने कहा, ''जो हमने शुरू किया है, ये कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है। और मैं सभी को ये साफ करना चाहती हूं। ये किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है। ये कैम्पस की रक्षा करने का सवाल है।'
दरअसल, गुरमेहर कारगिल युद्ध में मारे गए मनदीप सिंह की बेटी हैं। अब सवाल उठता है कि जिस पोस्टर पर इतना बवाल हुआ, वो कब का है। ये हाल का नहीं, बल्कि साल भर पहले अप्रैल महीने का है। दरअसल, ये यूट्यूब पर वायरल हुए उस वीडियो का हिस्सा है, जिसमें गुरमेहर ने बिना कुछ बोले अपनी कहानी बताई थी।