{"_id":"5e509bf38ebc3ef3d7088f33","slug":"nirbhaya-case-convicts-vinay-sharma-meet-his-mother-in-tihar-jail","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nirbhaya Case: मां से मिला दरिंदा विनय, दोषी का तनाव कम करने के लिए जेल प्रशासन ने अपनाया ये तरीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nirbhaya Case: मां से मिला दरिंदा विनय, दोषी का तनाव कम करने के लिए जेल प्रशासन ने अपनाया ये तरीका
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 22 Feb 2020 09:10 AM IST
विज्ञापन
विनय शर्मा(फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
निर्भया के दोषियों की काउंसलिंग कराकर उनके व्यवहार को सामान्य करने का प्रयास हो रहा है। जेल अधिकारियों का दावा है कि चारों दोषियों का व्यवहार सामान्य है। इससे पूर्व तीसरी बार फांसी की तारीख तय होने के बाद दोषी विनय का व्यवहार उग्र हो गया था। उसे काउंसलिंग कराकर सामान्य किया जा रहा है।
Trending Videos
विनय शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
विनय की मुलाकात उसकी मां से कराई गई है। इसके बाद से वह सामान्य है। फांसी की तारीख 3 मार्च को तय होने के बाद से दोषी विनय का व्यवहार आक्रामक हो गया था। उसने अपना सिर दीवार पर पटककर खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की। इस घटना के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोषियों की सुरक्षा के उपाय और कारगर किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
tihar jail
- फोटो : Social Media
दोषियों की सेल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है। जेल अधिकारियों का कहना है कि विनय अब सामान्य व्यवहार कर रहा है। तनाव कम करने के लिए विनय की मुलाकात उसकी मां से कराई गई थी। जेल अधिकारियों का कहना है कि सप्ताह में दो बार दोषियों की मुलाकात उनके परिवारवालों से कराई जाती है।
nirbhaya case
- फोटो : अमर उजाला
दोषियों की लगातार काउंसलिंग से उनमें नकारात्मक प्रवृतियों आने से रोका जाता है। हर बार की काउंसलिंग के नतीजे को एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। आपको बता दें कि 16 फरवरी के दिन विनय ने अपना सिर अपने सेल की बैरक पर मारकर खुद को घायल कर लिया था। वह मौत के खौफ से इतना बेचैन है कि खुद को घायल कर लिया। हालांकि ये देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अंदर जाकर उसे रोका और जेल के अंदर मौजूद स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार कराया।
विज्ञापन
Nirbhaya Case
- फोटो : अमर उजाला
जेल अधिकारियों ने बताया कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी थी। दोषियों के वकील एपी सिंह ने एक सुनवाई के दौरान अदालत को बताया था कि विनय शर्मा जेल में भूख हड़ताल पर था। फांसी की चिंता में उसने खाना ही छोड़ दिया था। जिसकी वजह से उसका वजन भी कम हो गया है।