सब्सक्राइब करें

'हत्यारा' पति भाभी संग गिरफ्तार: दोनों के थे अवैध संबंध, महिला ने दो बच्चों संग फंदा लगाकर कर ली थी आत्महत्या

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: विकास कुमार Updated Sat, 05 Apr 2025 09:20 PM IST
सार

-महिला को बच्चों संग आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी पति और जेठानी गिरफ्तार 
-पति के जेठानी के साथ अवैध संबंध से परेशान होकर महिला ने की थी बच्चों संग आत्महत्या

विज्ञापन
man and sister-in-law arrested for inciting woman to commit suicide along with children
महिला को बच्चों संग आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी पति और जेठानी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

ग्रेटर नोएडा के पुराना हैबतपुर गांव में अपने दो बच्चों के साथ महिला की आत्महत्या मामले में बिसरख कोतवाली में मृतका के भाई की तहरीर पर पति और जेठानी के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को पति राजकुमार और जेठानी सावित्री को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि महिला ने पति के जेठानी से अवैध संबंधों से परेशान होकर ही आत्महत्या की थी।

Trending Videos
man and sister-in-law arrested for inciting woman to commit suicide along with children
आरती - फोटो : अमर उजाला

2012 में हुई थी आरती और राजकुमार की शादी
सेल्हामऊ गांव थाना नगराम लखनऊ के दिलीप कुमार ने तहरीर दी है कि बहन आरती की शादी वर्ष-2012 में राजकुमार के साथ की थी। यह बहन की दूसरी शादी थी। इसलिए आरती का पति राजकुमार बहन आरती को पसंद नहीं करता था। छोटी-छोटी बातों पर ताना मारता था और मारपीट भी करता था। बाद में बहन आरती को जब पता चला की उसके पति का अवैध संबंध उसकी सगी भाभी सावित्री से है। तब यह बात उसने उन्हे, अपनी बहन लक्ष्मी, माता-पिता को बताई थी। बहन, पति व उनके तीन बच्चे रोहनी (9), सोहनी (6), रोहान बेटा (4) और उसका जेठ राजाराम, जेठानी सावित्री व उसके बच्चे एक ही मकान में जगदंबा एन्क्लेव पुराना हैबतपुर में रहते है। अवैध संबंधों की जानकारी होने पर महिला के परिजन ने उसकी जेठानी सावित्री को काफी समझाया था। लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आई। 

विज्ञापन
विज्ञापन
man and sister-in-law arrested for inciting woman to commit suicide along with children
गिरफ्तार पति और भाभी - फोटो : अमर उजाला

पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद से आहत थी आरती
मायके आने पर भी बहन और उसके बच्चों का सारा खर्चा महिला के परिजन ने उठाया था। बहन ने बताया कि बात-बात पर पति व जेठानी घर से पैसा लाने के लिए ताने मारते थे। घर पर खाने के लिए नहीं देते थे। घर पर बेड के बजाए जमीन पर सुलाते थे। जेब खर्चा भी नहीं देते थे। बहन को अपना खर्चा चलाने के लिए अपने ही मकान में किरायेदारों का खाना बनाकर खर्चा चलाना पड़ रहा था। महिला के परिजन उसे बीच-बीच में खर्चा देते थे। पति उसे मोबाइल भी नहीं चलाने देते थे। बहन किसी तरह छुपकर घर के फोन से अपने साथ होने वाली मारपीट व प्रताड़ना के बारे उन्हें अपनी बहन को बताती थी। 3 और 4 अप्रैल को भी बहन ने जब अपने पति व जेठानी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उस दिन दोनों ने बहन को मारापीटा और प्रताड़ित किया। दोनों ने कहा कि वह ऐसे ही रहेंगे। बहन से कहा कि उसे रहना है तो रहे। अन्यथा अपने बच्चों के साथ मर जाए। यह बात बहन ने फोन कर रो रोकर वताई थी। पति व जेठानी की मारपीट, प्रताड़ना की वजह से बहन आरती ने अपनी छोटी पुत्री व पुत्र के साथ अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

man and sister-in-law arrested for inciting woman to commit suicide along with children
आरती और दोनों बच्चे - फोटो : अमर उजाला

एक साथ उठी तीन अर्थी
महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के बाद महिला के परिजन को सौंप दिया गया है। महिला के परिजन ने नम आंखों के साथ महिला के साथ उसके दो बच्चों का अंतिम संस्कार किया है। वहीं एक साथ तीन अर्थी उठने से इलाके में मातम छाया हुआ है। घटना से सभी आहत है।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed