सब्सक्राइब करें

Nirbhaya Case: 5:30 बजते ही निर्भया जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा तिहाड़, खुशी से नम हुईं आंखें

सर्वेश कुमार, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Fri, 20 Mar 2020 01:13 PM IST
विज्ञापन
People chants Nirbhaya zindabad slogan around Tihar after execution of convicts
फांसी के वक्त तिहाड़ जेल के बाहर का माहौल - फोटो : शुभम बंसल

तीन, दो, एक...। काउंटडाउन खत्म होने पर जैसे ही निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे से लटकाया गया, तिहाड़ जेल के आसपास का इलाका निर्भया जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे से गूंजने लगा। देर रात से ही सड़कों पर इंतजार कर रहे लोग हाथों में तिरंगा और जुबां पर निर्भया जिंदाबाद के नारे के साथ इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे।

Trending Videos
People chants Nirbhaya zindabad slogan around Tihar after execution of convicts
फांसी के वक्त तिहाड़ जेल के बाहर का माहौल - फोटो : शुभम बंसल

सात साल, तीन महीने तीन दिन बाद जैसे ही निर्भया के गुनहगारों को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फांसी के फंदे से लटकाया गया, तिहाड़ के बाहर की सड़क पर जश्न का माहौल दिखा। दिल दहलाने वाली घटना को याद करते हुए कई आंखें भी नम हो गईं। फांसी की सजा होते ही देखते देखते तिहाड़ जेल के बाहर दोनों तरफ की सड़क के किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पास से गुजरते वाहनों को रोककर भी वहां से गुजरने वाले हर शख्स ने लंबी सांसें भरते हुए कहा कि अच्छा हुआ, काफी पहले फांसी होनी चाहिए थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
People chants Nirbhaya zindabad slogan around Tihar after execution of convicts
फांसी के वक्त तिहाड़ जेल के बाहर का माहौल - फोटो : शुभम बंसल

जेल के बाहर मौजूद दिव्या ने कहा कि न्यायालय में देर है अंधेर नहीं। दरिंदो को देर से ही फांसी हुई, लेकिन निर्भया को न्याय मिला। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। निर्भया के दोषियों को फांसी न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए एक संदेश है ताकि ऐसी वारदात को दोबारा अंजाम न दिया जा सके। कई महिलाएं रात से ही जेल के बाहर पहुंच चुकी थीं।

People chants Nirbhaya zindabad slogan around Tihar after execution of convicts
फांसी के वक्त तिहाड़ जेल के बाहर का माहौल - फोटो : शुभम बंसल

योगिता भयाना ने कहा कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले गुनहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाने में देरी जरूर हुई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में सजा में देरी नहीं होनी चाहिए, लेकिन दोषियों की फांसी के बाद अब कभी भी कोई ऐसी दरिंदगी करने की जुर्रत नहीं कर सकेगा। सरदार इंदरजीत सिंह, कप्तान सहित कई लोग रात से ही फांसी की इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे। 

विज्ञापन
People chants Nirbhaya zindabad slogan around Tihar after execution of convicts
फांसी के वक्त तिहाड़ जेल के बाहर का माहौल - फोटो : शुभम बंसल
...फांसी में देरी से कई आंखों से छलके आंसू 
दोषियों को फंदे से लटकाए जाने पर तिहाड़ के बाहर मौजूद सुचेतना ने कहा कि इसका दर्द तो निर्भया की मां से पूछो, जिन्होंने सात साल इसी दिन के इंतजार में गुजारे। निर्भया के दरिंदों को फांसी में देरी के कारण कई महिलाओं और युवतियों की आंखों से आंसू छलक पड़े। उनका कहना था कि ऐसे कुकृत्य के दोषियों को सजा देने में आखिरकार इतनी देरी क्यों। आखिरी वक्त तक उसे बचाने की कोशिश इसलिए की जा रही थी, क्योंकि सात साल का वक्त मिल गया। फांसी की इस घड़ी के इंतजार में देर रात से ही कुछ महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने फांसी के बाद ही घरों का रुख किया। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed