सब्सक्राइब करें

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों पर जाने से बचें लग सकता है जाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Wed, 23 Jan 2019 09:47 AM IST
विज्ञापन
republic day full dress rehearsal today spme router diverted avoid these route to stuck in jam
republic day parade - फोटो : अमर उजाला

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार यानि 23 जनवरी को आयोजित की हो रही है। रिहर्सल परेड 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होकर लालकिला तक जाएगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, डब्ल्यू पाइंट (तिलक ब्रिज), बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला मैदान पहुंचेगी। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वह सुबह से लेकर दोपहर बाद तक नई दिल्ली व मध्य दिल्ली में आने से बचें। कई मार्गों के बंद कर दिए जाने के कारण बड़े पैमाने पर बुधवार को ट्रैफिक जाम होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) आलोक कुमार के अनुसार पड़ोसी राज्यों से अपील की गई है कि 22 जनवरी की रात से भारी वाहनों को दिल्ली की तरफ न आने दें। लोग पहले से अपनी यात्रा को प्लान कर लें। सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक परेड रूट की तरफ आने से बचे। आगे जानें कौन से मार्ग रहेंगे बंद...

Trending Videos
republic day full dress rehearsal today spme router diverted avoid these route to stuck in jam
republic day parade - फोटो : अमर उजाला

ये मार्ग रहेंगे बंद
- 22 जनवरी को शाम साढ़े छह बजे से 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक राजपथ विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरी तरह बंद रहेगा। 
- 22 जनवरी की रात 11 बजे और परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड आदि जगहों से राजपथ पर ट्रैफिक को क्रॉस करने पर प्रतिबंध रहेगा
- 23 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग क्रॉसिंग तक पहुंचने तक सी-हैक्सागॉन-इंडिया गेट बंद रहेगा।  
- सुबह साढ़े नौ बजे से राजपाथ पर रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड व सी-हेक्सागन मार्गों से क्रॉसिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। 
- 23 जनवरी को सुबह दस बजे के बाद तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग आदि पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इंडिया गेट सर्किल, आईटीओ चौक व दिल्ली गेट पूरी तरह बंद रहेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
republic day full dress rehearsal today spme router diverted avoid these route to stuck in jam
republic day parade - फोटो : अमर उजाला

उत्तर-दक्षिण आने-जाने के लिए
उत्तर से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं। इसके अलावा अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर, सफदरजंग रोड, कौटिल्या मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोलचक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग होकर आगे जा सकते हैं। वहीं पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड होकर आगे जा सकते हैं। 

republic day full dress rehearsal today spme router diverted avoid these route to stuck in jam
republic day parade - फोटो : अमर उजाला

पूर्वी-पश्चिमी आने-जाने के लिए
रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, एस भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमल एटातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड। इसके अलावा रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड। तीसरा रास्ता रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड व देशबंधु गुप्ता रोड आदि जगह होकर जा सकते हैं। वहीं उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पुलबंगस होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं।

विज्ञापन
republic day full dress rehearsal today spme router diverted avoid these route to stuck in jam
republic day parade - फोटो : अमर उजाला

कैसे जाएं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
- दक्षिण दिल्ली की तरफ से आने वाले लोग धौला कुंआ, मदर टेरेसा क्रेंसेंट, राममनोहर लोहिया का गोलचक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस का बाहरी सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड। पहाड़गंज साइड व मिंटो रोड साइड से भवभूति मार्ग से अजमेरी गेट तक जा सकते हैं। 
- उत्तरी दिल्ली की तरफ के लोग झंडेवालान गोलचक्कर, रानी झांसी रोड से लेफ्ट टर्न लेकर देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, यहां से लेफ्ट टर्न लेकर पहाड़गंज पुल से नीचे होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं।  
- पूर्वी दिल्ली से आने वाले लोग बुलेवर्ड मार्ग, आईएसबीटी पुल से रानी झांसी रोड, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड व पहाड़गंज पुल होकर जा सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed