आप सब को याद होगा कि कुछ समय पहले ही कॉमेडी ग्रुप एआईबी ने पीएम नरेंद्र मोदी के डूप्लीकेट की फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें मजाकिया बनाया था। एआईबी ने इसके लिए स्नैपचैट डॉग फिल्टर का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद एक बार फिर अभिव्यक्ति की आजादी के इस्तेमाल पर बहस छिड़ गई है जिसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूद पड़े हैं।
PM मोदी की फोटो पर बवाल के बाद शशि थरूर ने AIB के समर्थन में पोस्ट की ऐसी फोटो
थरूर ने भी डॉग फिल्टर चैलेंज लेते हुए अपनी ही फोटो के साथ देखिए क्या किया है।
थरूर ने ट्वीट किया है, अटेंशन ट्रोल्सः मैंने डॉग फिल्टर चैलेंज लिया है।
Attn all trolls: I took the #DogFilter challenge! @AllIndiaBakchod pic.twitter.com/0lmClCS7CF If..........?????🤔🤔🤔🤔🤔🤔☹️☹️ pic.twitter.com/vHJiMC3Xzu
हालांकि उनके इस चैलेंज लेने के बाद उन्हें भी ट्विटर यूजर्स के मिले जुले रिएक्शन का सामना करना पड़ा जिसमें उनसे अपनी पत्नी की हत्या याद करने तक को कह दिया गया। वहीं कुछ ने उनके इस प्रयास की सराहना भी की।
Here's one sarcastic joke on you few years back made you so furious that you had to 'strictly reply' to it. You talk about trolls? ☺️ pic.twitter.com/nXnch7ZppH आपको #DogFilter की जगह हाथ में चाकू/नाइलोन डोरी और नींद की गोलियां लेकर फ़ोटो पोस्ट कांई चाहिए थी। ज्यादा रियल लगती।https://t.co/kmsl2NiDND
It's the weekend. Time for a little bit of fun 😉😉😉
A post shared by Derek O'Brien (@quizderek) on