सब्सक्राइब करें

'अभिरुचि' एक नई पहल जो बना रही है छात्रों का भविष्य

Advertorial Published by: Anonymous User Updated Tue, 09 Jun 2020 05:05 PM IST
विज्ञापन
Abhiruchi club of invertis university empower students by modern education for groom up
invertis university - फोटो : invertis university
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में स्थित इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी का नाम नॉर्थ इंडिया के सबसे तेजी के साथ उभरते संस्थानों में शुमार किया जाता है। वर्ष 1998 में जब यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई तब यहां सिर्फ मैनेजमेंट कोर्स था, लेकिन आज  इन्वर्टिस के 10 अलग संस्थान हैं, जिनमें 6000 से ज्यादा छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आज इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में कई कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें एडमिशन के लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र एप्लाई करते हैं। इन्वर्टिस के साथ हजारों छात्रों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।
Trending Videos
Abhiruchi club of invertis university empower students by modern education for groom up
invertis university - फोटो : invertis university
इन्वर्टिस की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के पीछे क्वालिटी एजुकेशन तो एक अहम कारण है ही, लेकिन एक और वजह है, छात्रों को इस कैंपस तक खींच लाती है और वह है- 'अभिरुचि' (द हॉबी क्लब)।   'अभिरुचि' के तहत 7 क्लब आते हैं, जिस छात्र की जिस क्लब में रुचि होती है, वह उसका हिस्सा बन जाता है। अंग्रेजी में एक कहावत है, ''We first make our habits then our habits makes us''. मतलब यह हुआ कि पहले अपनी आदतें बनाते हैं और उसके बाद वही आदतें ये तय करती हैं कि हमें क्या बनना है। मतलब  इंसान की रुचि/हैबिट/आदतों का जीवन यात्रा में बड़ा अहम योगदान होता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Abhiruchi club of invertis university empower students by modern education for groom up
invertis university - फोटो : invertis university
यही कारण है कि इन्वर्टिस यूर्निवर्सिटी के मैनेजमेंट ने दूरदर्शी सोच के साथ 'अभिरुचि' की शुरुआत की। इसकी मदद से न केवल छात्रों को रिलेक्स करने में मदद मिलती है बल्कि पढ़ाई से अलग अपने भीतर छिपी अलग-अलग प्रतिभा से रू-ब-रू होने का भी अवसर प्राप्त होता है। 'अभिरुचि' के तहत 7 क्लब आते हैं। 'अभिरुचि' को 7 सीईओ, क्लब के प्रेजिडेंट और अलग-अलग को-ऑर्डिनेटर्स चलाते हैं, जो अलग-अलग क्लब से आते हैं। ये सभी क्लब संभालने के लिए किसी एक शख्स की जिम्मेदारी की बात करें तो वो होता है प्रेजिडेंट, जिसे छात्र ही अपने बीच से चुनकर भेजते हैं।
Abhiruchi club of invertis university empower students by modern education for groom up
invertis university - फोटो : invertis university
'अभिरुचि' के तहत 7 क्लब आते हैं, लेकिन हम सब से पहले बात करेंगे 'पनाश' क्लब की। 

पनाश क्लब-(आर्ट क्लब): पेंटिंग, मॉडलिंग, मूर्तिकला का शौक रखने वाले छात्र इस क्लब में शामिल होते हैं और क्रिएटिविटी के नए रंग भरने का प्रयास करते हैं। पनाश की मदद से उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिलता है, जहां वे खुद को कला के जरिए एक्सप्रेस कर सकते हैं।  
 
विज्ञापन
Abhiruchi club of invertis university empower students by modern education for groom up
invertis university - फोटो : invertis university
रॉक ऑन- (कल्चरल क्लब): ये क्लब छात्रों को परफॉर्मिंग आर्ट के अलग-अलग रूपों को भरपूर जीने का अवसर प्रदान करता है। जैसे- सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग। यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों को पूरा सपोर्ट दिया जाता है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed