सब्सक्राइब करें

College Admission Tips: सिर्फ एक कॉलेज पर न रखें भरोसा, विकल्प तैयार रखना है जरूरी; ये टिप्स आएगी आपके काम

माइकल लुका, हार्वर्ड विजनेस रिव्यू Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 10 Jun 2025 01:22 PM IST
सार

Harvard Business Review: कॉलेज एडमिशन के लिए सिर्फ एक पसंदीदा कॉलेज पर निर्भर न रहें। समझदारी इसी में है कि आप कई कॉलेजों में आवेदन करें, विकल्पों को जांचें और समय पर सही निर्णय लें। जानें माइकल लुका की सलाह...

विज्ञापन
College Admission Tips: Don’t Depend on One College, Always Keep Other Options Ready; Read Details
Admission 2025 - फोटो : Adobe Stock

College Admission Tips: अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिला लेने के लिए अक्सर छात्रों को बहुत ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती है। पसंदीदा कॉलेज से तो हर कोई पढ़ना चाहता है, लेकिन कभी-कभी अच्छे अंक और पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद भी मनपसंद कॉलेज नहीं मिल पाता। आपके साथ दाखिला लेने के अंतिम पड़ाव पर ऐसी कोई गलती न हो, इसलिए एक से अधिक कॉलेज में आवेदन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसलिए आप केवल एक कॉलेज के भरोसे न बैठे रहें। पसंदीदा कॉलेज और विषय में पढ़ाई करने के लिए आपको अन्य विकल्पों को भी खुला रखना चाहिए। 

Trending Videos
College Admission Tips: Don’t Depend on One College, Always Keep Other Options Ready; Read Details
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

दाखिले के मनोविज्ञान को समझें 

यदि आप सबसे बेहतरीन कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको एक से अधिक कॉलेज में आवेदन करने के महत्व को समझना होगा। साथ ही किस कॉलेज में दाखिला लेना है, के मनोविज्ञान को भी समझना होगा। इसलिए आप किसी बेहतरीन कॉलेज में दाखिला लेने से पहले तीन से चार या इससे ज्यादा कॉलेज का दौरा जरूर कर लें।

विज्ञापन
विज्ञापन
College Admission Tips: Don’t Depend on One College, Always Keep Other Options Ready; Read Details
College Admission Tips - फोटो : freepik

रियायती प्रावधान ढूंढें 

यदि आप सबसे बेहतरीन कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इसके लिए तीन से चार कॉलेज में आवेदन करें। हालांकि कई कॉलेज के आवेदन शुल्क काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में एक साथ कई कॉलेज में आवेदन करना उन छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। इसलिए अपने लिए ऐसे कॉलेजों की तलाश करें, जहां शुल्क माफ करने या कम शुल्क में आवेदन करने का विकल्प होता है। इसके लिए कुछ कॉलेज की सूची बनाएं, उसके बाद आवेदन करें।

College Admission Tips: Don’t Depend on One College, Always Keep Other Options Ready; Read Details
Admission Planning Tips - फोटो : freepik

अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दें 

कॉलेज का मूल्यांकन केवल अपनी सुविधा के आधार पर करना ठीक नहीं है। इसलिए आपको चयन के वक्त अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए। जैसे जब आप किसी कॉलेज के लिए आवेदन करते हैं, तो आवेदन करने से पहले आपको विषय का पाठ्यक्रम, प्रमुख विषय, कॉलेज का माहौल, कॉलेज के बाद प्लेसमेंट के अवसर आदि के बारे में भी जान लेना चाहिए, ताकि आपको भविष्य में बेहतर अवसर मिल सकें।

विज्ञापन
College Admission Tips: Don’t Depend on One College, Always Keep Other Options Ready; Read Details
College Admission Advice - फोटो : Adobe Stock

समय की प्रतिबद्धता 

कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया में काफी समय लगता है। इसीलिए आपको चार-पांच कॉलेजों में आवेदन करने की सलाह दी जाती है। याद रखें केवल संस्थाओं का चयन कर लेना ही आदर्श तरीका नहीं होता है, बल्कि आपको उनकी जांच-पड़ताल करने के लिए भी कुछ वक्त निकालना चाहिए। इससे आप यह जान पाएंगे कि कौन-सा कॉलेज आपकी शिक्षा, नौकरी और व्यक्तिगत विकास के लिहाज से सबसे उपयुक्त है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed