{"_id":"5d1069448ebc3e6fbe7b7be1","slug":"doon-business-school-dbs-students-got-30-lac-package-in-placement","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IIM के स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहे हैं इस कैंपस के छात्र, मिले 23 लाख के पैकेज","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
IIM के स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहे हैं इस कैंपस के छात्र, मिले 23 लाख के पैकेज
Advertorial
Published by: Anonymous User
Updated Tue, 09 Jun 2020 05:05 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : Doon Business School Dehradun Campus
क्या आपने कभी ऐसे कैंपस के बारे में सुना है जिसे खुद स्टूडेंट्स ही मैनेज करते हैं? जहां स्टूडेंट्स ही कई एग्जीक्यूटिव कमेटी व क्लब के जरिये बोर्ड मीटिंग द्वारा कॉलेज के सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसे कैंपस में स्टूडेंट्स पढ़ते क्या होंगे ? इसका जवाब ये है की इस कैंपस के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट में IIM के छात्रों को पीछे छोड़ रहे हैं।यहां पढ़ाई बोझ नहीं पैशन है। यहां हर एक्टिविटी के सेंटर में स्टूडेंट्स हैं, यह कैंपस है। दून बिजनेस स्कूल देहरादून यहां पढ़ाई के साथ-साथ डांस क्लब, सालसा, टूर ट्रैवल्स और फोटोग्राफी के 20 अलग अलग क्लब हैं।
Trending Videos
- फोटो : Doon Dusiness School, Dehradun
नॉर्थ इंडिया के सबसे शानदार मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के तौर पर पहचान रखने वाले दून बिजनेस स्कूल (DBS) के आकाश त्रिवेदी को आईटीसी, शुभम गोयल को कोलगेट पामोलिव, विशाल को एचडीएफसी बैंक, परिजात को अमेरिकन एक्सप्रेस ने कैंपस प्लेसमेंट में 23.5 लाख का पैकेज दिया। दून बिजनेस स्कूल (DBS) के स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रियल विजिट के साथ ही हाईकोर्ट, स्टॉक एक्सचेंज, डॉक एरियाज, रजिस्ट्रार दफ्तर जैसी जगहों पर जाने का भी मौका दिया जाता है। इससे फायदा यह होता है कि जो एकेडमिक एजुकेशन क्लासरूम में दी जाती है, उसे जमीन पर उतर कर समझने और अनुभव करने का मौका मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टूडेंट्स इंडस्ट्रियल विजिट होन्ग कोंग यूनिवर्सिटी
- फोटो : Doon Business School, Dehradun
दून बिजनेस स्कूल (DBS) के कैंपस में भारत के करीब 23 राज्यों और 6 देशों से आकर स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। इनमें करीब 800 स्टूडेंट्स कैंपस में ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। दून बिजनेस स्कूल (DBS) में पीजीडीएम, एमबीए, एमबीए-आईबी, बीबीए+एमबीए (इंटीग्रेटेड एमबीए), बीबीए जैसे मैनेजमेंट कोर्स कराए जाते हैं। यहां बीकॉम, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, बीकॉम(ऑनर्स), बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन, एमए इन मास कम्युनिकेशन, एमएससी-एग्रीकल्चर, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री और बीसीए जैसे कोर्सेस हैं।
(Advertorial)
(Advertorial)