सब्सक्राइब करें

Career: नीट से इतर भी हैं राहें, इन विकल्प के जरिये भी मेडिकल के क्षेत्र में बना सकते हैं कॅरिअर

आनंद प्रकाश पांडेय, मेडिकल एग्जाम एक्सपर्ट Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 16 Jun 2025 07:47 AM IST
सार

NEET UG: हर साल, लाखों छात्र कड़ी मेहनत करके डॉक्टर बनने की चाहत लिए इस परीक्षा में शामिल तो होते हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण इसमें सफल नहीं हो पाते हैं। हालांकि, इसके अलावा भी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के कई विकल्प होते हैं।
 

विज्ञापन
There are ways other than NEET UG, you can make a career in the medical field through these options too
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

Career In Medical: नीट-यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट के नतीजे आ चुके हैं और कुछ अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों के लिए यह खबर शायद वैसी न हो जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। हर साल, लाखों छात्र कड़ी मेहनत करके डॉक्टर बनने की चाहत लिए इस परीक्षा में शामिल तो होते हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण इसमें सफल नहीं हो पाते हैं। 



अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो परेशान या हताश न हों। बेशक यह वक्त आपके लिए निराशा भरा हो सकता है, लेकिन यही समय सोचने, फिर से योजना बनाने और खुद को मजबूत करने का एक बेहतरीन मौका भी है। याद रखें इस परीक्षा को पास न कर पाना कॅरिअर का अंत नहीं है, बल्कि कुछ और वैकल्पिक तरीके भी हैं।

Trending Videos
There are ways other than NEET UG, you can make a career in the medical field through these options too
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

तरीका बदलें, रास्ता नहीं

सबसे पहले खुद को यकीन दिलाएं कि आप नीट की परीक्षा में फेल नहीं हुए हैं। आप बस इस बार इसे पास नहीं कर पाए। साथ ही, आपने अपनी क्षमता नहीं खोई है, बल्कि सिर्फ एक अवसर खोया है। इसलिए आपको अपना तरीका बदलने की जरूरत है न कि रास्ता।

विज्ञापन
विज्ञापन
There are ways other than NEET UG, you can make a career in the medical field through these options too
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik

दूसरी कोशिश

असफलता का मतलब ही है एक बार फिर से कोशिश करना। यदि एमबीबीएस डॉक्टर बनना ही आपका एकमात्र लक्ष्य है तथा आपको यकीन है कि आप एक और साल की तैयारी के साथ अपने अंकों में सुधार कर सकते हैं, तो आपको ऐसा करना चाहिए। हालांकि, यह निर्णय अपनी ताकत और कमजोरियों का आकलन करके ही लिया जाना चाहिए। साथ ही, आपको अपने मार्गदर्शक, तैयारी कराने वाले शिक्षकों और संस्थानों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा। पिछले परिणामों में उनकी सफलता का प्रतिशत अवश्य देखें।

There are ways other than NEET UG, you can make a career in the medical field through these options too
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

अन्य ऑनलाइन विकल्प भी मौजूद

कई प्रतिष्ठित संस्थानों में अब ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में मेडिकल से संबंधित कई अन्य कोर्स भी उपलब्ध हैं। आप चाहें तो गैप ईयर लेने के बजाय नीट की तैयारी के साथ-साथ एमिटी यूनिवर्सिटी, भारत सरकार के स्वयं प्लेटफॉर्म, इग्नू यूनिवर्सिटी व अमेरिकन एकेडमी ऑफ प्रोफेशनल कोडर्स जैसे कुछ मशहूर संस्थानों से इन कोर्सेज को कर सकते हैं। इसके अलावा, कई निजी प्लेटफॉर्म्स पर भी बेहतरीन शॉर्ट टर्म, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज उपलब्ध हैं।

विज्ञापन
There are ways other than NEET UG, you can make a career in the medical field through these options too
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

वैश्विक सोच भी रखें

नीट की परीक्षा में असफल छात्रों के पास विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने का भी विकल्प मौजूद है। विदेश के कई संस्थान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संगठनों से अनुमोदित हैं। विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) उत्तीर्ण करने के बाद यहां कि डिग्री भारत में मान्य हो जाती है। हालांकि, कोई भी फैसला किसी विशेषज्ञ से सलाह करके ही लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed