सब्सक्राइब करें

Aprajita Verma: पहाड़ों की ब्यूटी क्वीन का बड़े परदे पर डेब्यू, नए साल में रिलीज होने जा रही पहली फिल्म घपरोल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी Updated Tue, 31 Dec 2024 07:13 PM IST
सार

‘अमर उजाला’ से एक खास बातचीत में अपराजिता कहती हैं, ‘फिल्म ‘घपरोल’ को इसके निर्माताओं अजय ढौंडियाल और रघुवीर सिंह ने बहुत ही मेहनत से बनाया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कुछ बेहद खूबसूरत स्थानों पर हुई है।

विज्ञापन
actress Aprajita Verma casted in Garhwali Movie Ghaprol film shooting completed to release in january 2025
अपराजिता वर्मा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

मिस उत्तराखंड प्रिंसेज और मिस नॉर्थ इंडियन जैसे ब्यूटी पेजेंट जीत चुकीं मॉडल से अभिनेत्री बनीं अपराजिता वर्मा जल्द ही गढ़वाली फिल्म ‘घपरोल’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सब कुछ ठीक रहा तो ये फिल्म नए साल के पहले महीने में ही उत्तराखंड व अन्य राज्यों में रिलीज हो जाएगी। पहाड़ों की सभ्यता और संस्कृति का प्रचार करने वाली इस फिल्म के रशेज देखने वालों का कहना है कि ये फिल्म उत्तराखंड का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अच्छे प्रतिनिधित्व कर सकती है और उत्तराखंड सरकार से भी फिल्म के निर्माता इस बारे में बात कर रहे हैं।


View this post on Instagram

A post shared by aish (@aprajita_verma7)


Trending Videos
actress Aprajita Verma casted in Garhwali Movie Ghaprol film shooting completed to release in january 2025
अपराजिता वर्मा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘घपरोल’ दरअसल एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जिसकी अंतर्राधारा उत्तराखंड की महिला शक्ति है। जैसा कि सब जानते हैं कि पहाड़ों पर महिलाओं का पारिवारिक जिम्मेदारियां उठाने में बड़ा योगदान होता है और हर गांव में कोई न कोई ऐसा कुटीर उद्योग मिल ही जाता है जिसे चलाने की जिम्मेदारी स्थानीय महिलाओं ने उठाई हुई होती है। इस फिल्म में उत्तराखंड के इसी परिदृश्य को कहानी का आधार बनाया गया है। कई कमर्शियल विज्ञापन फिल्मों में नजर आ चुकीं अपराजिता वर्मा को इस फिल्म में एक दमदार किरदार मिला है और वह अपनी इस पहली फिल्म को लेकर काफी खुश हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
actress Aprajita Verma casted in Garhwali Movie Ghaprol film shooting completed to release in january 2025
घपरोल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘अमर उजाला’ से एक खास बातचीत में अपराजिता कहती हैं, ‘फिल्म ‘घपरोल’ को इसके निर्माताओं अजय ढौंडियाल और रघुवीर सिंह ने बहुत ही मेहनत से बनाया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कुछ बेहद खूबसूरत स्थानों पर हुई है। उत्तराखंड की संस्कृति को करीब से दर्शाने के लिए इसकी कहानी और पटकथा को बहुत संजीदगी से लिखा गया है। फिल्म में दर्शकों को रैथल की बेहद खूबसूरत लोकेशन्स नजर आएंगी। उत्तराखंड इतना प्यारा इससे पहले शायद ही किसी फिल्म में दिखा होगा।’

actress Aprajita Verma casted in Garhwali Movie Ghaprol film shooting completed to release in january 2025
अपराजिता वर्मा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अपने किरदार के बारे में पूछे जाने पर अपराजिता बताती हैं, ‘मेरे किरदार का नाम फिल्म में शीतल है। मैं एक गढ़वाली बेटी का किरदार निभा रही हैं, जिसने जीवन में अपने बूते कुछ कर दिखाने का सपना देखा है। वह स्थानीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में लगे लोगों के साथ होती है और चाहती है कि उत्तराखंड के बारे मे दुनिया भर के लोग ज्यादा से ज्यादा जानें। उसे खाना पकाने का बहुत शौक है और वह अपना हुनर इस काम में भी दिखाती है।’

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Shukla (@iampanshu)


विज्ञापन
actress Aprajita Verma casted in Garhwali Movie Ghaprol film shooting completed to release in january 2025
घपरोल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘घपरोल’ को संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन फिल्म के रूप में बनाने वाले इसके निर्देशक सिद्धार्थ भी अपनी इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। वह कहते हैं, ‘सिनेमा किसी भी देश, राज्य या क्षेत्र को दुनिया भर में अपनी अलग छवि के साथ दिखाने का सबसे बड़ा माध्यम है। फिल्म ‘घपरोल’ में हम उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति को दर्शा रहे हैं, साथ में एक कहानी ऐसी कह रहे हैं जो हर दर्शक के दिल को छू जाए।’ पता चला है कि फिल्म को हिंदी में भी डब करके रिलीज करने की योजना बन रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed