सब्सक्राइब करें

Amit Ravindernath Sharma: सात हजार लोगों के ऑडिशन से तलाशे गए 15 कलाकार, ये सबके हौसले की फिल्म है

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: दीक्षा पाठक Updated Sun, 14 Apr 2024 09:30 AM IST
विज्ञापन
Amit Ravindernath Sharma Interview  Ajay Devgn Maidaan Director says this is a film of everyones courage
अमित रविंद्रनाथ शर्मा - फोटो : अमर उजाला

'तेवर' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा की फिल्म 'मैदान' गुमनाम नायक सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने अपना स्वर्णिम युग देखा और इस फिल्म में 1951 और 1962 के एशियाई खेलों के दौरान भारतीय टीम के जुझारूपन को दर्शाया गया है। फिल्म ‘मैदान’ के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा से एक खास बातचीत।

Trending Videos
Amit Ravindernath Sharma Interview  Ajay Devgn Maidaan Director says this is a film of everyones courage
अमित रविंद्रनाथ शर्मा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर फिल्म बनाने का विचार कैसे आया?
यह विचार बोनी कपूर का था। उन्होंने ही मुझे सैयद अब्दुल रहीम के बारे में बताया। मुझे लगा कि जब मुझ जैसे जागरूक फिल्मकार को ही उनके बारे में नहीं पता है तो बहुत सारे दूसरे लोगों को भी उनके बारे में नहीं पता होगा। मैंने कई लोगों से उनके बारे में बात भी की लेकिन ज्यादातर लोगों को कुछ नहीं पता था। तब मैंने फैसला किया कि इस गुमनाम नायक की कहानी मैं परदे पर लेकर जरूर आऊंगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Amit Ravindernath Sharma Interview  Ajay Devgn Maidaan Director says this is a film of everyones courage
मैदान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
और, ये भी आपको शुरू से पता था कि ये फिल्म आपके जीवन के कई साल लेने वाली है?
हां, जब फिल्म का विषय मुझे पता चला, तभी मुझे लग गया था कि ये फिल्म बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए मुझे बहुत शोध करना पड़ेगा और लोगों से मिलना पड़ेगा। उस समय के जो खिलाड़ी रहे हैं, उनमें से काफी लोगों से हमने मुलाकात की भी। पी के बनर्जी, अरुण घोष, चुन्नी गोस्वामी, बलराम के अलावा अब्दुल रहीम के बेटे हकीम से भी खूब बातें हुईं। आज भी सारे खिलाड़ी रहीम साहब को बहुत इज्जत के साथ याद करते हैं। इन खिलाड़ियों के लिए तो रहीम साहब उनके फुटबॉल के भगवान है।
Amit Ravindernath Sharma Interview  Ajay Devgn Maidaan Director says this is a film of everyones courage
मैदान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अजय देवगन को इस किरदार के बारे में किसने बताया और कितना आसान या मुश्किल रहा, उनको राजी करना?
मेरे इस फिल्म से जुड़ने से पहले ही अजय देगन ने बोनी कपूर से फिल्म की कहानी सुन ली थी। वह पहले ही हां कर चुके थे। बस शर्त उनकी यही थी कि फिल्म की पटकथा पूरी हो जाने के बाद ही वह इस पर अंतिम फैसला करेंगे। अजय को लेकर मेरे दिमाग मे उनकी ‘सिंघम’ वाली छवि थी लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुद को सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में परिवर्तित किया है, वह उनके अलावा और कोई नहीं कर सकता।
 
विज्ञापन
Amit Ravindernath Sharma Interview  Ajay Devgn Maidaan Director says this is a film of everyones courage
मैदान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म के बाकी किरदारों को चुनना कितना मुश्किल रहा?
इस फिल्म के लिए हमें 15 ऐसे लोग चाहिए थे, जो अच्छे खिलाड़ी भी हों और अच्छे अभिनेता भी। साथ ही उनका असल खिलाड़ियों जैसा दिखना भी जरूरी थी। सभी खिलाड़ियों की तस्वीरें हमारे पास मौजूद थीं और हम एक एक करके अपने कलाकार चुनते गए। आपको जानकर अचरज होगा कि इन सारे कलाकारों को ढूंढने में ही हमें सवा साल लग गया। सात हजार लोगों के ऑडिशन हमने उस दौरान देखे थे। फिर इनकी डेढ़ साल ट्रेनिंग चली।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed