दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। उनकी ऐसी ही एक बेहतरीन फिल्म है साल 1973 में रिलीज हुई बॉबी। इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने डेब्यू किया था, जिसे उनके पिता राजकपूर ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में काम करने के अनुभव को ताजा करते हुए अभिनेत्री ने कई दिलचस्प बातें साझा की हैं।
Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने साझा किया फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग से जुड़ा अनुभव, ऋषि कपूर के लिए कही ये बात
Aruna Irani: मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। इस बीच उन्होंने राजकपूर के निर्देशन में बनी साल 1973 की फिल्म बॉबी की शूटिंग से जुड़ीं कई यादें साझा की हैं।
साझा किया 'बॉबी' में काम करने का अनुभव
अभिनेत्री ने हाल में ही ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सेट पर हुए अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि ऋषि कपूर फिल्म के सेट पर एक उत्साहित बच्चे की तरह थे, जो लगातार अपनी हरकतों से सभी का मनोरंजन करते थे। इस दौरान उन्होंने दिग्गज निर्देशक राजकपूर के सहयोगात्मक रवैये की भी तारीफ की। उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे राजकपूर ने अभिनेत्री की सेहत को देखते को देखते हुए फिल्म की शूटिंग रोक दी थी।
अरुणा ईरानी ने की ऋषि कपूर की तारीफ
अभिनेत्री ने फिल्म के दौरान ऋषि कपूर के प्रति राज कपूर के व्यवहार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि राजकपूर ने ऋषि कपूर से किसी भी नए अभिनेता की तरह संपर्क किया। उन्होंने ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया का बिना किसी भेदभाव के उनका मार्गदर्शन किया। अरुणा ईरानी ने ऋषि कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी। उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर कहा, "मैंने ऋषि कपूर के साथ काफी फिल्में कीं। वह एक अच्छे इंसान थे। वह एक शरारती बच्चे थे। एक अभिनेता के रूप में, वह अपने निर्देशकों और सह-अभिनेताओं के साथ बहुत सहयोगी थे।"
जब राजकपूर ने अरुणा ईरानी के लिए बंद कर दी शूटिंग
अभिनेत्री ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया, जब लाइटिंग सही होने का इंतजार करते हुए उन्हें अस्वस्थ महसूस हुआ। उनकी असहजता को देखते हुए, निर्देशक राज कपूर ने सीन की लागत के बावजूद तुरंत उस दिन के लिए शूटिंग खत्म करने का फैसला किया। हालांकि, अरुणा ईरानी ने कुछ दवा लेने के बाद शूटिंग जारी रखने की पेशकश की, मगर राज कपूर ने मना कर दिया। उन्होंने फिल्म निर्माण से ज्यादा स्वास्थ्य को महत्व दिया।
Neelam Kothari: जब चंकी पांडे की वजह से नीलम कोठारी हो गईं चोटिल, अभिनेत्री ने साझा किया दिलचस्प किस्सा
छह दशक से भी लंबे करियर में कीं कई बेहतरीन फिल्में
अरुणा ईरानी ने अपने छह दशक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉम्बे टू गोवा, राजा बाबू, बेटा, दिल तो पागल है और सरगम जैसी कई बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में कभी भी न भूलने वाली भूमिका निभाई हैं। इस दौरान उन्होंने हर चरित्र को अपनी बेहतरीन अदाकारी से जीवंत कर दिया। फिल्मों के अलावा अरुणा ईरानी टीवी पर भी की शो में नजर आ चुकी हैं।
Singham Again: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कितना है फिल्म का रन टाइम