बीते दिनों सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इससे बाबा सिद्दीकी के परिवार और सलमान खान को कभी पूरी न हो सकने वाली क्षति हुई है। बाबा सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान के बीच सुलह कराई थी। हाल में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने दोनों खान के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की है। हाल में ही उन्होंने लल्लनटॉप के साथ एक बातचीत के दौरान शाहरुख को पिता का दोस्त बताया, जबकि सलमान को पारिवारिक मित्र से कहीं बढ़कर बताया।
Salman Khan: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने शाहरुख-सलमान संग रिश्ते पर की बात, इस अभिनेता को बताया चाचा जैसा
Zeeshan Siddique On Shah Rukh Khan and Salman Khan: बीते दिनों सलमान खान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। अब उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने सलमान और शाहरुख के साथ परिवार के रिश्ते को लेकर बात की है।
शाहरुख को बताया पारिवारिक मित्र
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ करीबी रिश्ता रहा है। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से इस बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या दोनो खान उनके पारिवारिक मित्र हैं, जिसपर जीशान ने तुरंत हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "सलमान भाई एक पारिवारिक मित्र से कहीं बढ़कर हैं। वे परिवार की तरह हैं। शाहरुख सर भी पारिवारिक मित्र हैं, वे पापा के मित्र रहे हैं, लेकिन सलमान भाई और पापा बचपन के दोस्त थे। सलमान भाई बहुत करीबी हैं।"
सलमान को बताया चाचा जैसा
जीशान ने इस बातचीत में आगे बताया कि उनके पिता के निधन के बाद भी, वे हर एक या दो दिन में सलमान से बातें करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान ने कभी भी लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से मिल रही जान से मारने की धमकियों पर चर्चा नहीं की। इस दौरान जीशान ने सलमान को चाचा जैसा बताया। उन्होंने कहा कि पिता का दोस्त चाचा जैसा होता है। जब उनसे पूछा गया कि वो सलमान को भाई क्यों कहते हैं, तो इस पर विचार करते हुए जीशान ने कहा कि यह उनके व्यक्तित्व के कारण है, क्योंकि उन्हें चाचा कहना अजीब होगा। हालांकि, वे उन्हें चाचा की तरह ही मानते हैं।
Shalini Passi: शालिनी पासी मानती हैं शाहरुख-गौरी को अपना परिवार, पति से है किंग खान का पुराना नाता
बॉलीवुड सुपरस्टार्स को राजनीतिक अभियान का हिस्सा बनाने को लेकर कही ये बात
इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या इनमें से कोई बॉलीवुड सुपरस्टार उनके राजनीतिक अभियान का हिस्सा होगा। इस पर जीशान ने बताया कि उन्होंने और उनके पिता ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि उनका निजी और राजनीतिक जीवन आपस में न मिले और कई सेलिब्रिटी राजनीतिक झुकाव पसंद नहीं करते हैं, इसलिए वे किसी को भी इस तरह के बंधन में नहीं डालना चाहते हैं।
Amaran: हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ तमिल सिनेमा की 'अमरण' ने मचाया धमाल, रिलीज के चौथे दिन की करोड़ों की कमाई
सिकंदर में आएंगे नजर सलमान
इससे पहले भी जीशान ने कहा था कि सलमान लगातार उनके साथ संपर्क में हैं और वो लगातार उन्हे कॉल करते हैं। इसके साथ ही जीशान ने कहा था कि सलमान को रातों में नींद भी नहीं आ रही थी। बात करें सलमान के वर्क फ्रंट की, तो सलमान अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को एऑर मुरुगादास निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा वो इन दिनों बिग बॉस के 18वें सीजन की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं।
Actors Chain Smokers: अभिनेता जो अब भी पीते हैं दबाकर सिगरेट, चेन स्मोकिंग की ऐसी लगी लत की छुटाए नहीं छूटी?