{"_id":"6763fefbe20f01b40908d62c","slug":"black-warrant-teaser-out-now-jahan-kapoor-in-lead-role-know-when-and-where-it-is-available-for-watch-2024-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Black Warrant: जेल तो सर्कस है…विक्रमादित्य मोटवानी की ‘ब्लैक वारंट’ का टीजर आउट, जानिए कब और कहां होगी रिलीज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Black Warrant: जेल तो सर्कस है…विक्रमादित्य मोटवानी की ‘ब्लैक वारंट’ का टीजर आउट, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Thu, 19 Dec 2024 04:41 PM IST
सार
Black Warrant: विक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ की टीजर जारी हो चुका है। टीजर में अभिनेता जहान कपूर मुख्य किरदार के तौर पर दमदार भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
ब्लैक वारंट
- फोटो : यूट्यूब
‘सेक्रेड गेम्स’ बनाने वाले विक्रमादित्य मोटवानी एक कमाल की सीरीज लेकर दर्शकों के बीच फिर हाजिर होने वाले हैं। इस सीरीज का नाम है ‘ब्लैक वारंट।’ गुरुवार को इसका टीजर रिलीज किया गया। इस सीरीज में जहान कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। टीजर के साथ इसके रिलीज डेट का भी निर्माताओं ने खुलासा किया है। जेल पर आधारित यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
Trending Videos
ब्लैक वारंट
- फोटो : यूट्यूब
कब से होगी स्ट्रीम?
टीजर के साथ निर्माताओं ने इसके रिलीज डेट की भी घोषणा की है। यह सीरीज 10 जनवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। टीजर जारी करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, “भारत की सबसे खतरनाक जेल में एक नया जेलर आया है, कहानी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है।”
Amitabh Bachchan: KBC के सेट पर अमिताभ ने याद किए अपने स्ट्रगलिंग डेज, इन फिल्मों के दौरान पहने खुद के कपड़े
टीजर के साथ निर्माताओं ने इसके रिलीज डेट की भी घोषणा की है। यह सीरीज 10 जनवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। टीजर जारी करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, “भारत की सबसे खतरनाक जेल में एक नया जेलर आया है, कहानी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है।”
Amitabh Bachchan: KBC के सेट पर अमिताभ ने याद किए अपने स्ट्रगलिंग डेज, इन फिल्मों के दौरान पहने खुद के कपड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लैक वारंट
- फोटो : यूट्यूब
चुनौतियों से भरा होगा जेलर का सफर
टीजर में पहली एंट्री अभिनेता जहान कपूर की सुनील कुमार गुप्ता के किरदार के रूप में होती है, जो एक साक्षात्कार में दिखाई देते हैं, जिसके बाद वह एक जेलर के तौर पर खौफनाक जेल में पहुंच जाते हैं। टीजर को देखकर लगता है कि उन्हें काफी सारी परेशानियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
टीजर में पहली एंट्री अभिनेता जहान कपूर की सुनील कुमार गुप्ता के किरदार के रूप में होती है, जो एक साक्षात्कार में दिखाई देते हैं, जिसके बाद वह एक जेलर के तौर पर खौफनाक जेल में पहुंच जाते हैं। टीजर को देखकर लगता है कि उन्हें काफी सारी परेशानियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
ब्लैक वारंट
- फोटो : यूट्यूब
जेल क्या है?
टीजर में यह देखने को मिलता है कि जहान कपूर जेलर की नौकरी इसलिए करना चाहते हैं कि वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। वहीं, कोई उन्हें कहता है कि इस काम के लिए लंबा-चौड़ा होना जरूरी है, कोई उन्हें धाकड़ बनने की सलाह देता है। जेल को लेकर टीजर में एक डायलॉग है, “सब कहते हैं कि जेल कचरे की पेटी है, जेल तो सर्कस है।”
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में टूट रहे रिश्ते,नॉमिनेशन को लेकर विवियन और शिल्पा के बीच हुई तू तू-मैं मैं
टीजर में यह देखने को मिलता है कि जहान कपूर जेलर की नौकरी इसलिए करना चाहते हैं कि वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। वहीं, कोई उन्हें कहता है कि इस काम के लिए लंबा-चौड़ा होना जरूरी है, कोई उन्हें धाकड़ बनने की सलाह देता है। जेल को लेकर टीजर में एक डायलॉग है, “सब कहते हैं कि जेल कचरे की पेटी है, जेल तो सर्कस है।”
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में टूट रहे रिश्ते,नॉमिनेशन को लेकर विवियन और शिल्पा के बीच हुई तू तू-मैं मैं
विज्ञापन
ब्लैक वारंट
- फोटो : यूट्यूब
कपूर खानदान से हैं जहान कपूर
जहान कपूर फिल्म इंडस्ट्री के कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। मशहूर अभिनेता शशि कपूर ने जेनिफर केंडल से शादी की थी, जिनके तीन बच्चे करण कपूर, कुणाल कपूर और संजना कपूर हैं। जहान, कुणाल कपूर के बेटे हैं। उन्होंने साल 2022 में आई फिल्म ‘फराज’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अब, ‘ब्लैक वारंट’ से वह ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
जहान कपूर फिल्म इंडस्ट्री के कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। मशहूर अभिनेता शशि कपूर ने जेनिफर केंडल से शादी की थी, जिनके तीन बच्चे करण कपूर, कुणाल कपूर और संजना कपूर हैं। जहान, कुणाल कपूर के बेटे हैं। उन्होंने साल 2022 में आई फिल्म ‘फराज’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अब, ‘ब्लैक वारंट’ से वह ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं।