सब्सक्राइब करें

Mahie Gill: बर्थडे पार्टी से मिला ब्रेक, 17 साल के उम्र में की शादी, बोल्ड किरदारों से बनाई सिनेमा में पहचान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Thu, 19 Dec 2024 10:00 AM IST
सार

Mahie Gill Birthday Special: अभिनेत्री माही गिल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। माही ने फिल्मी दुनिया में अपने शानदार अभिनय कौशल के दम पर पहचान हासिल की है। हालांकि, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। आइए जानते हैं उनके फिल्म करियर के बारे में…
 

विज्ञापन
Mahie Gill Birthday Special know about career and personal life of actress in detail
माही गिल - फोटो : अमर उजाला
बॉलीवुड फिल्मों में अपने बोल्ड किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री माही गिल आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। माही गिल का जन्म 19 दिसंबर 1975 को चंडीगढ़ में हुआ था। माही ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान अपने अलग तरह के किरदारों से ही पाई है। फिल्म ‘देव डी’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली अभिनेत्री के इस फिल्म में कास्ट होने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। माही अपने फिल्मी करियर के साथ पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। आइए जानते हैं अभिनेत्री के फिल्मी करियर और उनकी निजी जिंदगी के बारे में।


 
Trending Videos
Mahie Gill Birthday Special know about career and personal life of actress in detail
माही गिल - फोटो : इंस्टाग्राम @mahieg
 बर्थडे पार्टी से मिला पहला बॉलीवुड ब्रेक
अभिनेत्री माही गिल को उनका पहला ब्रेक एक बर्थडे पार्टी में मिला। जी हां, दरअसल, माही गिल को अनुराग कश्यप ने एक पार्टी में देखा था। इस पार्टी में माही परफॉर्म करने के लिए गई थीं। वहां पर निर्माता अनुराग कश्यप भी मौजूद थे। अभिनेत्री को देखने के बाद उन्होंने उन्हें ‘देव डी’ के लिए कास्ट किया था। ‘देव डी’ में माही ने पारो का किरदार निभाया था। फिल्म में अभिनेत्री की अदाकारी के लिए उनकी काफी सराहना हुई। ‘देव डी’ के लिए माही को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स कैटेगरी में अवार्ड मिला था। साथ ही वह मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर के खिताब से भी नवाजी गई थीं। अपनी डेब्यू फिल्म से ही शानदार शुरुआत करने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। वहीं, फिल्मी दुनिया में माही ने साल 2003 में पंजाबी फिल्म 'हवाएं' से कदम रखा था, जो सुपरहिट थी। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahie Gill Birthday Special know about career and personal life of actress in detail
माही गिल - फोटो : इंस्टाग्राम @mahieg
तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी किया काम
अभिनेत्री माही गिल ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री की पहली तेलुगू फिल्म ‘तूफान’ थी। इस फिल्म में माही ने मोना डार्लिंग का किरदार निभाया था।  यह फिल्म ‘जंजीर’ का रीमेक थी। माही के फिल्मी करियर की बात की जाए तो वह ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘दुर्गामति’, ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। वह कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री ने ‘अपहरण’ और ‘फिक्सर’ जैसे वेब शो में भी काम किया है। 

 
Mahie Gill Birthday Special know about career and personal life of actress in detail
माही गिल - फोटो : इंस्टाग्राम @mahieg
17 साल की उम्र में की शादी!
अभिनेत्री फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माही गिल ने 17 साल की उम्र में शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक माही गिल ने कहा था कि वह जानती हैं कि उनकी पहली शादी असफल थी, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ कि उस वक्त वह मेच्योर नहीं थीं। 

 
विज्ञापन
Mahie Gill Birthday Special know about career and personal life of actress in detail
माही गिल - फोटो : इंस्टाग्राम @mahieg
गुपचुप रचाई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में माही गिल ने खुलासा किया था कि वह ढाई साल की बच्ची की मां हैं।  उस वक्त उन्होंने अपने पति के बारे में कुछ नहीं बताया था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति रवि केसर हैं। कहा जाता है कि कपल ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed