{"_id":"6763380d154fc11eed0799ea","slug":"sonu-sood-reaction-on-laapataa-ladies-out-of-oscars-race-says-real-trophy-is-viewers-2024-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sonu Sood: 'लापता लेडीज' पर सोनू सूद ने दी प्रतिक्रिया, कहा- असली ऑस्कर दर्शक हैं","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sonu Sood: 'लापता लेडीज' पर सोनू सूद ने दी प्रतिक्रिया, कहा- असली ऑस्कर दर्शक हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Thu, 19 Dec 2024 02:31 AM IST
सार
'लापता लेडीज' के ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि फिल्म का असली पुरस्कार दर्शकों का प्यार और सराहना है।
विज्ञापन
सोनू सूद
- फोटो : इंस्टाग्राम @sonu_sood
निर्देशक किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' अब ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। यह फिल्म 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। भारत की प्रविष्टि के रूप में चुने जाने के बाद फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, अभिनेता सोनू सूद ने जोर देकर कहा कि किसी भी फिल्म के लिए असली पुरस्कार दर्शकों का प्यार और सराहना है।
Trending Videos
सोनू सूद
- फोटो : इंस्टाग्राम @sonu_sood
सोनू सूद ने क्या कहा?
अभिनेता सोनू सूद ने 'लापता लेडीज' के ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने के बाद कहा कि किसी भी फिल्म के लिए असली पुरस्कार दर्शकों का प्यार है। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए, सूद ने कहा, "असली ऑस्कर वह दर्शक हैं, जो फिल्म पर अपना प्यार बरसाते हैं। जो मायने रखता है वह लोगों के दिलों में जगह बनाना है, पुरस्कार सिर्फ अलमारियों तक ही सीमित रहते हैं...।"
Laapataa Ladies: 'लापता लेडीज' के ऑस्कर से बाहर होने के बाद आई आमिर खान की टीम की प्रतिक्रिया, कही ये बात
अभिनेता सोनू सूद ने 'लापता लेडीज' के ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने के बाद कहा कि किसी भी फिल्म के लिए असली पुरस्कार दर्शकों का प्यार है। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए, सूद ने कहा, "असली ऑस्कर वह दर्शक हैं, जो फिल्म पर अपना प्यार बरसाते हैं। जो मायने रखता है वह लोगों के दिलों में जगह बनाना है, पुरस्कार सिर्फ अलमारियों तक ही सीमित रहते हैं...।"
Laapataa Ladies: 'लापता लेडीज' के ऑस्कर से बाहर होने के बाद आई आमिर खान की टीम की प्रतिक्रिया, कही ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनू सूद
- फोटो : इंस्टाग्राम@sonu_sood
29 फिल्मों की सूची में 'लापता लेडीज' का हुआ था चयन
इस साल सितंबर में, जाह्नु बरुआ के नेतृत्व में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कई भारतीय भाषाओं की 29 फिल्मों की सूची में से 'लापता लेडीज' का चयन किया, जिसमें पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन इज लाइट' और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'आट्टम' शामिल थीं।
इस साल सितंबर में, जाह्नु बरुआ के नेतृत्व में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कई भारतीय भाषाओं की 29 फिल्मों की सूची में से 'लापता लेडीज' का चयन किया, जिसमें पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन इज लाइट' और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'आट्टम' शामिल थीं।
सोनू सूद
- फोटो : इंस्टाग्राम @sonu_sood
फतेह से निर्देशन में कदम रख रहे सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म सोनू सूद निर्देशन में कदम रखने वाले हैं। हाल ही में निर्माताओं ने एक्स पर इसका टीजर क्लिप शेयर किया था।
Laapataa Ladies: लापता लेडीज ऑस्कर से बाहर, फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, लिखी ऐसी बातें
अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म सोनू सूद निर्देशन में कदम रखने वाले हैं। हाल ही में निर्माताओं ने एक्स पर इसका टीजर क्लिप शेयर किया था।
Laapataa Ladies: लापता लेडीज ऑस्कर से बाहर, फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, लिखी ऐसी बातें
विज्ञापन
सोनू सूद
- फोटो : इंस्टाग्राम @sonu_sood
‘हिटमैन’ हुआ आउट
हाल ही में सोनू सूद की फिल्म फतेह का दूसरा ट्रैक ‘हिटमैन’ जारी किया गया है। इस गाने को हनी सिंह ने गाया है। वहीं, कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने कहा था कि वह ‘फतेह’ के कलेक्शन को दान कर देंगे। वह इसके कलेक्शन को वृद्धाश्रमों और अनाथालयों में दान करेंगे।
हाल ही में सोनू सूद की फिल्म फतेह का दूसरा ट्रैक ‘हिटमैन’ जारी किया गया है। इस गाने को हनी सिंह ने गाया है। वहीं, कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने कहा था कि वह ‘फतेह’ के कलेक्शन को दान कर देंगे। वह इसके कलेक्शन को वृद्धाश्रमों और अनाथालयों में दान करेंगे।