{"_id":"67632d831fe67c72ae092bdd","slug":"varun-dhawan-in-baby-john-event-says-i-want-to-make-films-that-children-can-watch-2024-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Varun Dhawan: बच्चों के देखने लायक कंटेंट बनाना चाहते हैं वरुण धवन, ‘बेबी जॉन’ के इवेंट में बताई वजह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Varun Dhawan: बच्चों के देखने लायक कंटेंट बनाना चाहते हैं वरुण धवन, ‘बेबी जॉन’ के इवेंट में बताई वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Thu, 19 Dec 2024 01:47 AM IST
सार
Varun Dhawan: अभिनेता वरुण धवन ने एक प्रमोशनल इवेंट में साझा किया कि वह बच्चों को देखने लायक कंटेंट बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं, जिन्हें बच्चे देख सकें।”
विज्ञापन
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हमेशा से बच्चों के मनोरंजन वाले कंटेंट बनाना चाहते हैं। वरुण धवन खुद एक बच्ची के पिता हैं और बच्चों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।
Trending Videos
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
बच्चों के देखने लायक कंटेंट बनाना चाहते हैं वरुण धवन
वरुण धवन ने इवेंट के दौरान कहा, "अपने करियर के शुरुआती फिल्मों में भी मैं हमेशा ऐसी फिल्में बनाने पर ध्यान केंद्रित करता था, जिन्हें बच्चे देख सकें। मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं, जिन्हें बच्चे देख सकें, उनका आनंद ले सकें, उनके चेहरों पर मुस्कान ला सकें और यही वजह है कि मैं बच्चों के साथ बहुत आनंद लेता हूं।"
Varun Dhawan: बेबी जॉन के अभिनेता वरुण धवन की सफलता का सीक्रेट, बोले- ‘ पहले सबकुछ मुश्किल लगेगा लेकिन…’
वरुण धवन ने इवेंट के दौरान कहा, "अपने करियर के शुरुआती फिल्मों में भी मैं हमेशा ऐसी फिल्में बनाने पर ध्यान केंद्रित करता था, जिन्हें बच्चे देख सकें। मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं, जिन्हें बच्चे देख सकें, उनका आनंद ले सकें, उनके चेहरों पर मुस्कान ला सकें और यही वजह है कि मैं बच्चों के साथ बहुत आनंद लेता हूं।"
Varun Dhawan: बेबी जॉन के अभिनेता वरुण धवन की सफलता का सीक्रेट, बोले- ‘ पहले सबकुछ मुश्किल लगेगा लेकिन…’
विज्ञापन
विज्ञापन
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
कब रिलीज होगी बेबी जॉन?
वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। सलमान खान फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।
Baby John: वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' को बताया इमोशनल और चैलेंजिंग, बिग बी की इस फिल्म से ली प्रेरणा
वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। सलमान खान फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।
Baby John: वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' को बताया इमोशनल और चैलेंजिंग, बिग बी की इस फिल्म से ली प्रेरणा
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
प्रमोशन में भी एक्साइटेड दिखे वरुण
अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रमोशन करते हुए वरुण धवन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इवेंट में फिल्म की पूरी टीम उनके साथ नजर आई। फिल्म के प्रोड्यूसर, राइटर एटली भी इवेंट में शामिल थे। सभी फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर एक्साइटेड नजर आए।
अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रमोशन करते हुए वरुण धवन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इवेंट में फिल्म की पूरी टीम उनके साथ नजर आई। फिल्म के प्रोड्यूसर, राइटर एटली भी इवेंट में शामिल थे। सभी फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर एक्साइटेड नजर आए।
विज्ञापन
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
विजय थलापति की ‘थेरी’ का रीमेक है बेबी जॉन
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ विजय थलापति की साउथ फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है। साउथ वाली फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था, अब वह फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रोड्यूसर हैं, कहानी भी उनकी ही लिखी है। हिंदी फिल्म को कैलिस ने डायरेक्ट किया है।
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ विजय थलापति की साउथ फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है। साउथ वाली फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था, अब वह फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रोड्यूसर हैं, कहानी भी उनकी ही लिखी है। हिंदी फिल्म को कैलिस ने डायरेक्ट किया है।