सब्सक्राइब करें

Bollywood Actress Pregnancy: साल 2024 में किसके घर गूंजेगी किलकारी, किसके घर आने वाली है खुशियों की बहार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 19 Apr 2024 06:27 PM IST
सार

2024 कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए खुशियां लेकर आ रहा है। इस साल कई बॉलीवुड स्टार्स पेरेंट्स बनेंगे। इस लिस्ट में ताजा नाम दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्ढा और यामी गौतम का है।

विज्ञापन
Bollywood Stars who announced pregnancy and expecting this year Deepika Padukone Richa Chadha Amala Paul
2024 में किसके घर गूंजेगी किलकारी - फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अब फिल्मों से ब्रेक लेने का सोच लिया है। क्योंकि यह सभी हसीनाएं मां बनने वाली हैं। दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्ढा, यामी गौतम और अमाला पॉल प्रेगनेंट हैं। इन सभी ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर को सोशल मीडिया पर एक प्यारे नोट के साथ शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानाकारी दी थी कि कब वह एक नन्हें बच्चे की मां बनेगी। 
Trending Videos
Bollywood Stars who announced pregnancy and expecting this year Deepika Padukone Richa Chadha Amala Paul
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण - फोटो : इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर की शादी 2018 में हुई थी, जिसके छह साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। कुछ हफ्ते पहले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने जीवन की सबसे बड़ी खबर को सोशल मीडिया पर शेयक किया। कपल ने बताया था की वह इस साल सितंबर में बच्चे का स्वागत करने वाले है। दीपिका के इस पोस्ट के बाद कई बॉलीवुड, टीवी जगत की तमाम हस्तियों ने दीपिका और रणवीर सिंह को बधाई दी। आलिया भट्ट ने उन पर प्यार बरसाया, वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने सोचा कि यह उनका 'अब तक का सबसे अच्छा प्रोडक्शन' होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood Stars who announced pregnancy and expecting this year Deepika Padukone Richa Chadha Amala Paul
ऋचा चड्ढा-अली फजल - फोटो : इंस्टाग्राम
ऋचा चड्ढा-अली फजल
ऋचा चड्ढा और अली फजल भी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शादी के 4 साल बाद उनके घर में खुशखबरी आने वाली है। वो अपने पहले बच्चे का वेलकम जल्द ही करेंगे। प्रेगनेंसी की खुशखबरी को उन्होंने 9 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अली ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें पोस्ट की थीं। एक तस्वीर में 1+1=3 लिखा था और दूसरी तस्वीर में ऋचा और अली साथ में पोज देते नजर आए थे। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था- 'एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया की सबसे तेज आवाज है।' ऋचा और अली ने मार्च 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने रीति रिवाजों के साथ 2022 में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सभी रस्में निभाई थी। कपल शादी पहले ही कर चुके थे, इसलिए बाद में सिर्फ मेंहदी, संगीत और बाकी की रस्में की गईं।
Bollywood Stars who announced pregnancy and expecting this year Deepika Padukone Richa Chadha Amala Paul
यामी गौतम-आदित्य धर - फोटो : इंस्टाग्राम
यामी गौतम-आदित्य धर
आर्टिकल 370 अभिनेत्री यामी गौतम भी मां बनने वाली हैं। उनकी प्रेगनेंसी को पांच महीने से ऊपर हो गए हैं। उनके पति और फिल्ममेकर आदित्य धर ने फिल्म 'आर्टिकल 370' की शूटिंग के दौरान फैंस के साथ यामी की प्रेगनेंसी की खुशखबरी बताई थी। वो मई में बेबी को जन्म देंगी। यामी ने 4 जून, 2021 को फिल्म मेकर आदित्य धर से शादी की। दोनों के प्यार की शुरुआत 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को करीब दो साले डेट करने के बाद शादी की।
विज्ञापन
Bollywood Stars who announced pregnancy and expecting this year Deepika Padukone Richa Chadha Amala Paul
अमाला पॉल - फोटो : इंस्टाग्राम
अमाला पॉल
फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल अपने वर्क फ्रंट और फैमिली फ्रंट दोनों में खुशनुमा दिनों को इंजॉय कर रही हैं। शादी के दो महीने बाद ही फैंस को गुड न्यूज देने वाली 'आड़ुजीवितम द गोट लाइफ' अभिनेत्री अमाला पॉल ने गोदभराई की तस्वीरें शेयर की हैं। इसी साल जनवरी में उन्होंने एक दिलचस्प पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब मैं जान गई कि तुम्हारे साथ 1+1=3 होता है और अब अमाला पॉल ने अपने बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में अपने पति के साथ अमाला पॉल बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed