सब्सक्राइब करें

Darsheel Safary: ‘तारे जमीं पर’ के ईशान अवस्थी की बड़े परदे पर वापसी, बतौर हीरो इस फिल्म से करने जा रहे डेब्यू

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Fri, 19 Aug 2022 08:06 AM IST
विज्ञापन
Aamir khan film Taare Zameen Par child artist Darsheel Safary to make his debut from Tibba
1 of 3
दर्शील सफारी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
15 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई ‘तारे जमीं पर’। फिल्म शुरू हुई तो इसके निर्देशक थे अमोल गुप्ते और फिल्म बननी खत्म हुई तो उसके पोस्टर पर बतौर निर्देशक आमिर खान ने अपना नाम चस्पा कर दिया। बड़ा बवाल हुआ। तमाम किस्से सुनने को मिले। लेकिन, आमिर खान अपनी इस बात पर जमे रहे कि जब पूरी फिल्म उनकी ही कमान में बनी है तो फिल्म में निर्देशक का नाम उनका ही जाना चाहिए। फिल्म में पैसा भी उनकी ही कंपनी का लगा था तो कोई कहां फरियाद करता। खैर, निर्देशक आमिर खान की इस पहली फिल्म में कमाल का काम किया बाल कलाकार दर्शील सफारी ने। और, ये खबर इन्हीं दर्शील सफारी के बड़े परदे पर बतौर हीरो लॉन्च होने की है।
Trending Videos
Aamir khan film Taare Zameen Par child artist Darsheel Safary to make his debut from Tibba
2 of 3
दर्शील सफारी - फोटो : सोशल मीडिया
सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीं पर' में हर किसी के दिल को छू जानेवाली अपनी अदाकारी से अपनी पहली ही फिल्म में दर्शील सफारी ने सबका मन जीत लिया था। अपनी मासूमियत और अपने संजीदा अभिनय से उन्होंने लोगों को गहरे तक प्रभावित किया। बीच में वह कुछ इक्का दुक्का फिल्में और टीवी सीरियल करते रहे लेकिन बड़े परदे पर उनका आगाज होने जा रहा है बतौर हीरो नई फिल्म 'टिब्बा' से। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गौरव खाती संभालेंगे।
विज्ञापन
Aamir khan film Taare Zameen Par child artist Darsheel Safary to make his debut from Tibba
3 of 3
दर्शील सफारी - फोटो : सोशल मीडिया
जानकारी के मुताबिक फिल्म 'टिब्बा' पर काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म को बनाने वालों में कंटेट इंजीनियर्स और डांसिंग शिवा फिल्म्स जैसी कंपनियों ने हाथ मिलाया है और दोनों ने मिलकर दर्शील को इस फिल्म के अलावा दो और फिल्मों के लिए भी अभी से साइन कर लिया है। दर्शील सफारी ने 'टिब्बा' और अन्य दो फिल्में साइन करने को लेकर अपनी ख़ुशी जताते हुए कहा, "मैं लम्बे अरसे से एक उम्दा कहानी और स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था। और, बतौर हीरो अपने डेब्यू के लिए जिस कहानी को मैंने चुना है वह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म मेरे अंदर अच्छी फिल्मों में काम करने की मेरी भूख को शांत करेगी।”
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed