{"_id":"60114f9f0eb2346f0f34ee65","slug":"actors-who-studies-from-foreign-colleges-and-universities-varun-dhawan-ranbeer-kapoor-ranveer-singh-ranveer-huda-saif","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बॉलीवुड के इन एक्टरों ने विदेश से की है पढ़ाई, कॉलेज और डिग्री जानकर आप भी बोलेंगे- वाह!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बॉलीवुड के इन एक्टरों ने विदेश से की है पढ़ाई, कॉलेज और डिग्री जानकर आप भी बोलेंगे- वाह!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्राची प्रियम
Updated Fri, 29 Jan 2021 10:19 PM IST
विज्ञापन
इन्होंने विदेश से की है पढ़ाई
- फोटो : अमर उजाला
बॉलीवुड के ऐसे कई एक्टर्स के बारे में आप जानते होंगे जो एक्टिंग को लाजवाब करते हैं, लेकिन पढ़ाई-लिखाई से बहुत वास्ता नहीं रखते। उनके लिए एक्टिंग ही सबकुछ है। लेकिन क्या आप ऐसे अभिनेताओं के बारे में जानते हैं जो अभिनय के मामले में भी कमाल हैं और पढ़ाई में भी? आज आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे हीरोज के बारे में जिन्होंने विदेशी कॉलेजों में जाकर शिक्षा ग्रहण की है-
Trending Videos
Varun Dhawan
- फोटो : instagram
वरुण धवन यूं तो अपने एक्टिंग स्किल्स और डांस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शादी के बाद से और भी चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इस बारे में कम ही लोगों को अंदाजा है कि वरुण ने भी विदेश से पढ़ाई की है। उन्होंने इंगलैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिषेक बच्चन
- फोटो : Amar Ujala, Mumbai
इस लिस्ट में दूसरा नाम है बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन का। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई और दिल्ली के स्कूलों में की। इसके बाद अभिषेक ने स्विजरलैंड के ऐग्लोन कॉलेज में दाखिला लिया और बाद में बॉस्टन विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की। हांलाकि बॉस्टन में अभिषेक अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। बॉलीवुड फिल्मों में करियर बनाने के लिए वो बीच में ही मुंबई लौट आए।
Saif Ali Khan
- फोटो : Mumbai, Amar Ujala
एक्टर सैफ अली खान ने भी विदेशी कॉलेजों में उच्च शिक्षा ग्रहण की है। सिर्फ 9 साल की उम्र में ही सैफ को पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया था। सैफ ने इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर के प्रसिद्ध लॉकर्स पार्क स्कूल से पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने विनचेस्टर कॉलेज में दाखिला लिया।
विज्ञापन
रणवीर सिंह
- फोटो : Social Media
अतरंगी पहनावे के वजह से चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह भी विदेशी विद्यार्थी हैं। फिल्मों और थियेटर से उन्हें इतना लगाव है कि इसी गुर को और बारीकी से सीखने के लिए वे विदेशों तक गए। उन्होंने अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और क्रिएटिव राइटिंग के गुर सीखे।