फिल्म निर्माता कंपनी टी सीरीज के कर्ताधर्ता भूषण कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी छोटी बहन खुशाली कुमार को एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से हिंदी सिनेमा में शुरुआत कराने की घोषणा की है। खुशाली के साथ इस फिल्म में आर माधवन, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले शुरू हो गई है और शुक्रवार के दिन अभिनेता दर्शन कुमार ने भी अपने हिस्से की शूटिंग इस फिल्म के लिए शुरू की।
इस अभिनेता ने दिल खोलकर की आर माधवन की तारीफ, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में साथ कर रहे काम
दर्शन कुमार फिल्म की शूटिंग शुरू करके बहुत उत्साहित हैं और इस नए साल 2021 को वह अपने लिए काफी सकारात्मक भी मान रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनके लिए वर्ष 2021 की शुरुआत बहुत सकारात्मक हुई है क्योंकि उन्हें टी सीरीज और भूषण कुमार के साथ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म को लेकर दर्शन कुमार बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत खुशी की बात थी लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी की बात है उनके लिए इस फिल्म में बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना।
इंटरव्यू के दौरान दर्शन ने आर माधवन की बहुत तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आर माधवन इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। दर्शन ने कहा, 'आर माधवन हमेशा लीक से हटकर फिल्मों में काम करते हैं और अपनी प्रस्तुति से सबका दिल भी जीत लेते हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। वह अपने काम में बहुत गंभीरता दिखाते हैं। ऐसे में उनके साथ काम करने वाले कलाकार को भी बहुत मजा आता है।'
दर्शन ने शुक्रवार के दिन ही फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की और उनका पहला ही दृश्य फिल्म की मुख्य अभिनेत्री खुशाली कुमार के साथ रहा। खुशाली कुमार के बारे में भी दर्शन ने कहा कि खुशाली अपने काम के प्रति बहुत गंभीर हैं। उनके अंदर काम करने का उत्साह भी दिखता है। इसके अलावा दर्शन ने आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना को भी बेहतरीन अभिनेता बताया।
दर्शन ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी फिल्म 'मैरी कॉम' से की है। इसके बाद वह 'एनएच 10', 'सरबजीत', 'बागी 2' जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आए। ओटीटी पर रिलीज हुई बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' में भी दर्शन ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की अहम भूमिका निभाई है। और अब वह इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में भी एक अहम भूमिका निभाएंगे। भूषण कुमार पहले अपनी बहन खुशाली कुमार को फिल्म 'दही चीनी' से लांच करने वाले थे लेकिन उस प्रोजेक्ट को खत्म करके उन्होंने आर माधवन के साथ उन्हें इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से शुरुआत कराने का फैसला लिया।
हैरतअंगेज स्टंट के लिए शाहरुख खान ने लगाई हवा में छलांग, वायरल हो गया वीडियो