बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी के लिए आज उनकी जिंदगी का अहम दिन है। हंसिका आज अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हंसिका मोटवानी और सोहेल डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। हंसिका के प्री वेडिंग फंक्शंस भी हो चुके हैं। शादी की तैयारियों के बीच हंसिका ने अपने फिल्मी करियर को लेकर भी खुलासा किया है। हंसिका ने शादी के बाद फिल्मों में अपने काम करने की योजना के बारे में बताया है।
Hansika Motwani Wedding: शादी के बाद फिल्मों में काम जारी रखेंगी हंसिका मोटवानी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
शादी के बाद काम करेंगी हंसिका अक्सर देखा जाता है कि अभिनेत्रियां शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर देती हैं या कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना लेती हैं। हंसिका मोटवानी ने इस बारे में अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वे शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना जारी रखेंगी। वे पूरी तरह से फिल्मी करियर को लेकर एक्टिव रहेंगी।
Ananya Panday: रविवार के दिन छुट्टी मनाने स्कूटी से निकलीं अनन्या पांडे, स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ
हनीमून से पहले करेंगी शूटिंग
हंसिका ने बताया कि छह दिसंबर को वे एक ब्रांड कैम्पेनियन की शूटिंग को पूरा करेंगी। इसके साथ ही उनके पास कुछ और काम भी बाकी है, जिन्हें वे अपने हनीमून पर जाने से पहले ही पूरा करना चाहती हैं। इसके अलावा हंसिका ने बताया कि वे जनवरी में पहले की तरह ही फिल्मों में काम करना शुरू कर देंगी। वे अपने फिल्मी करियर से कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं।
Filmy Wrap: नादव लापिड के बयान पर सुदीप्तो सेन की सफाई और आमिर खान के छलके आंसू, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें
सोहेल संग सात फेरे लेंगी हंसिका
आज हंसिका और सोहेल सात फेरे लेंगे। हंसिका मोटवानी की प्री वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बीते गुरुवार को अभिनेत्री अपने परिवार के साथ जयपुर में अरावली की पहाड़ियों के बीच बने मुंडोता फोर्ट पहुंची थीं, जहां उनकी मेहंदी का फंक्शन हुआ। इसके बाद शुक्रवार को सूफी नाईट का आयोजन किया गया। वहीं, शनिवार को दोनों रॉयल अंदाज में पोलो मैच देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था। दोनों ने विंटेज कार में सवार होकर, हाथी और घोड़ें के साथ शाही अंदाज में एंट्री मारी थी।
Drishyam 2 Box Office Day 17: बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' का जलवा बरकरार, 17वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये