सुपरस्टार प्रभास ने अपने दमदार अभिनय और शानदार फिल्मों के कारण खूब नाम कमाया। हालांकि, साल 2022 उनके लिए ज्यादा खास नहीं रहा। उम्मीद है कि 2023 उनके लिए कई सौगात लेकर आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा फेम डायरेक्टर के साथ प्रभास 2023 में एक फिल्म करने वाले हैं। यह खबर सामने आने के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।
Prabhas: क्या पुष्पा के डायरेक्टर के साथ प्रभास ने मिलाया हाथ? जानें क्या है इस खबर की हकीकत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने पैन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए पुष्पा निर्देशक सुकुमार के साथ हाथ मिलाया है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रभास और सुकुमार के बड़े बजट के इस प्रोजेक्ट के लिए अभिषेक अग्रवाल आर्थिक मदद करेंगे। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: रोते हुए बोले तुनिशा शर्मा के साथी वीर चौधरी, दिल यकीन करने को तैयार ही नहीं हो रहा
इसके अलावा प्रभास इन दिनों मारुति की राजा डीलक्स की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रभास एक साथ तीन-तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में मालविका मोहनन बतौर लीडिंग लेडी के तौर पर हैं। वहीं, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी फिल्म में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म के शूटिंग सेट से प्रभास का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर रिलैक्स मूड में कुर्सी पर बैठे नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: SSR मामले में मॉर्च्युरी कर्मी पर भड़के फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स, बोले- डॉक्टरों की डिग्री
बता दें कि प्रभास के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें आदिपुरुष, सालार और प्रोजेक्ट के शामिल हैं। 'सालार' फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। सालार के अलावा अभिनेता नागा अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म प्रोजेक्ट के में महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ प्रभास पौराणिक फिल्म आदिपुरुष में भी देखे जाएंगे। यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी अहम किरदार निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: इन 10 हीरोइनों ने पर्दे पर खेला ब्लाइंड कार्ड, बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो को मिली कामयाबी